जमशेदपुर को अधिसूचित क्षेत्र समिति से औद्योगिक क्षेत्र समिति में बदलने का मामला
Ranchi Desk : जमशेदपुर से जुड़े मामले में झारखंड सरकार के मंत्रिमंडल (Jharkhand Cabinet) के फैसले की वैधानिक विसंगतियों पर राजभवन की ओर से प्रतिक्रिया आई है। राज्यपाल ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए झारखंड सरकार के मुख्य सचिव को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है।
बता दें कि जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने जमशेदपुर को अधिसूचित क्षेत्र समिति से औद्योगिक क्षेत्र समिति में बदलने से संबंधित झारखंड सरकार के मंत्रिमंडल के निर्णय में मौजूद वैधानिक विसंगतियों के खिलाफ आवाज उठाई थी। राजभवन की प्रतिक्रिया इसी आलोक में सामने आई है।
Jharkhand Cabinet News in Hindi
सरयू राय ने विगत 31 दिसंबर, 2023 को भेजा था राज्यपाल को पत्र
विधायक सरयू राय ने बताया कि जमशेदपुर को अधिसूचित क्षेत्र समिति से औद्योगिक क्षेत्र समिति में बदलने से संबंधित झारखंड सरकार के मंत्रिमंडल के निर्णय में वैधानिक विसंगतियां मौजूद हैं। इस संबंध में उन्होंने विगत 31 दिसंबर, 2023 को झारखंड के राज्यपाल को एक पत्र भेजकर इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया था।
उन्होंने बताया कि राजभवन ने उनके आग्रह को गंभीरता से लिया और राज्यपाल ने झारखंड सरकार के मुख्य सचिव को इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है। राजभवन द्वारा दिखाई गई गंभीरता से इस मामले का निराकरण होने की उम्मीद है।
Jharkhand Cabinet Decisions
उम्मीद है कि यह मामला किसी विवाद में न पड़े
जमशेदपुर पूर्वी से विधायक सरयू राय ने कहा कि राज्यपाल के प्रधान सचिव ने मेरे (सरयू राय) पत्र को संलग्न करते हुए राज्य के मुख्य सचिव को पत्र भेजा है। साथ ही विषयगत मामले में आवश्यक कार्रवाई करने को भी कहा है। यह एक सार्थक पहल है।
उन्होंने उम्मीद जताई कि मुख्य सचिव जमशेदपुर में औद्योगिक क्षेत्र समिति गठित करने के मंत्रिमंडल के निर्णय में व्याप्त वैधानिक विसंगतियों को दूर करने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करेंगे, अन्यथा मंत्रिपरिषद का यह निर्णय विवाद में पड़कर निरर्थक हो जाएगा।
-अनुवादक खबर ब्यूरो
यह भी देखें: VIDEO – Kiara Advani ने अपनी खूबसूरती से फैंस को बनाया दीवाना, नाम सुनते ही आंखों में आ जाती है चमक
क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।