Shaurya Jagran Yatra in Ranchi
0 1 min 1 yr

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल शौर्य जागरण यात्रा धर्म सभा के बैनर तले निकाली गई शोभा यात्रा

Ranchi News : विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल Shaurya Jagran Yatra धर्म सभा के तत्वावधान में निकाली गई शोभा यात्रा का डोरंडा एजी मोड़ पर भव्य स्वागत किया गया। श्री महावीर मंडल डोरंडा केंद्रीय समिति के अध्यक्ष संजय पोद्दार के नेतृत्व में रथ पर सवार भगवान राम की आरती भी उतारी गई।

बता दें कि विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल शौर्य जागरण यात्रा धर्म सभा के बैनर तले जगह-जगह शोभा यात्रा निकाली जा रही है। इसी क्रम में यह यात्रा रांची के डोरंडा में स्थित एजी मोड़ से होकर गुजर रही थी। इस दौरान इसका भव्य स्वागत किया गया।

Ranchi News

स्वागत समारोह में क्या कार्यक्रम हुए?

शौर्य जागरण यात्रा (Shaurya Jagran Yatra) को लेकर रांची के लोगों में भारी उत्साह देखा गया। इस अवसर पर सनातन धर्मावलंबियों ने धर्म-ध्वजा लगातार फहराने का संकल्प भी लिया। कार्यक्रम में शामिल लोग धार्मिक उत्साह से ओत-प्रोत नजर आए।

इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं ने रथ पर सवार भगवान राम की आरती भी की। साथ ही शोभा यात्रा में शामिल राम भक्तों पर पुष्प की वर्षा भी की गई।

Ranchi News

श्री महावीर मंडल डोरंडा केंद्रीय समिति की रही बड़ी भूमिका

श्री महावीर मंडल डोरंडा केंद्रीय समिति के नेतृत्व में डोरंडा के एजी मोड़ पर पहुंची Shaurya Jagran Yatra और इसमें शामिल राम भक्तों का स्वागत पूरे जोर-शोर से किया गया। समिति की ओर से शोभा यात्रा में शामिल राम भक्तों के लिए शीतल जल की भी व्यवस्था की गई थी।

इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष संजय पोद्दार, मंत्री पप्पू वर्मा, अंकित सिंह, रोहित ठाकुर, अलख निरंजन लाल, शुभम वर्मा, दीपक राम, आयुष गुप्ता, सुनील, विजय, दिनेश गुप्ता, शोभा पांडेय, रेखा देवी, प्रिया कुमारी, माही राय, विजयपाल, धीरज गुप्ता, नीरज गुप्ता, रोहित पांडेय, अमर कुमार, बापी घोष सहित डोरंडा के सभी सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के लोग उपस्थित थे।

Jodhpur News : जेसीआई ने खोला New Press Act के खिलाफ मोर्चा, PM Modi के नाम सौंपा ज्ञापन

कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

India-China Border Dispute पर राहुल गांधी के बयान से बिफरे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह Prashant Kishor ने 15वें दिन केला खाकर और जूस पीकर तोड़ा अपना अनशन भारत ने SpaDeX Mission के साथ अंतरिक्ष में लगा दी एक और बड़ी छलांग! इंडिया फॉर चिल्ड्रेन ने Child Rights पर काम करके पाया शानदार सम्मान! Adivasi Ho Samaj के सामाजिक मिलन समारोह उपरूम-जुमुर को लेकर बैठक कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए ECRKU करता रहेगा संघर्ष Jharkhand RJD कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में इन्हें किया गया याद