कीर्तन और शबद गायन के साथ Guru Nanak Satsang Sabha ने सजाया विशेष दीवान
0 1 min 3 weeks

Ranchi News : नववर्ष 2025 के आगमन पर देश भर में उमंग का माहौल है। इसी क्रम में श्री गुरु नानक सत्संग सभा (Guru Nanak Satsang Sabha) द्वारा 1 जनवरी, 2025 (बुधवार) को भक्तिपूर्ण कीर्तनों के साथ विशेष दीवान सजाया गया। दीवान की शुरुआत सुबह 7:15 बजे से हुई।

दीवान की शुरुआत हजूरी रागी जत्था भाई महिपाल सिंह जी द्वारा आसा दी वार कीर्तन से हुई। इसके बाद उन्होंने “आगे सुख मेरे मीता पाछे आनंद प्रभ कीता…” एवं “लख खुशियां पातशाहियां जे सतगुर नदर करे…” शबद का गायन किया।

Guru Nanak Satsang Sabha Ranchi

Guru Nanak Satsang Sabha के विशेष दीवान में निहाल हुए साध संगत के लोग
Guru Nanak Satsang Sabha के विशेष दीवान में निहाल हुए साध संगत के लोग

दीवान में विशेष रूप से शिरकत करने पहुंचे ज्ञानी मान सिंह जी, साबका हेड ग्रंथी श्री तख्त श्री हरमंदिर साहिब, अमृतसर ने कथा वाचन कर गुरु वाणी पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि रोजाना वाहे गुरु का नाम जपने से जीवन में खुशियां मिलती हैं। उन्होंने साध संगत से रोजाना वाहे गुरु का नाम जपने को कहा।

सुबह 9:00 बजे से 10:15 बजे तक श्री दरबार साहिब अमृतसर के रागी जत्था भाई कमलजीत सिंह जी ने “हऊ कुर्बाने जाऊ तिना के लैण जो तेरा नाउ…” एवं “अपने सेवक की आपे राखै आपे नाम जपावै…” जैसे कई शबद गायन कर साध संगत को निहाल किया।

Guru Nanak Satsang Sabha News

श्री आनंद साहिब जी के पाठ, अरदास, हुक्मनामा और कढ़ाह प्रसाद वितरण के साथ दीवान की समाप्ति सुबह 10:30 बजे हुई। दीवान समाधि के उपरांत सत्संग सभा द्वारा साध संगत के लिए चाय-नाश्ते का लंगर चलाया गया। गुरु नानक सत्संग सभा के सचिव अर्जुन देव मिढ़ा ने साध संगत को नववर्ष की बधाई दी।

बुधवार को आयोजित इस विशेष दीवान में मनीष मिढ़ा, हरगोबिंद सिंह, हरविंदर सिंह बेदी, नरेश पपनेजा, मोहन काठपाल, सुरेश मिढ़ा, अनूप गिरधर, विनोद सुखीजा, जीवन मिढ़ा, हरीश मिढ़ा, बसंत काठपाल, मोहित झंडई, आशु मिढ़ा, रमेश गिरधर, नीरज गखड़, मोहन लाल अरोड़ा, नवीन मिढ़ा, इन्दर मिढ़ा, रमेश पपनेजा, गुलशन मिढ़ा, रौनक ग्रोवर, सूरज झंडई, आशीष दुआ, भगवान थरेजा, राकेश गिरधर, राज कुमार सुखीजा, जितेश बेदी, हरीश तेहरी, भरत गाबा, कुणाल चूचरा, हरविंदर सिंह, गौरव मिढ़ा, पियूष मिढ़ा, मनीष गिरधर, अमन सचदेवा, कमल अरोड़ा, कमल धमीजा, ज्ञान मादन पोत्रा, प्रवीण मुंजाल, राकेश काठपाल, कमल मुंजाल, दुर्गी देवी मिढ़ा, रज्जो काठपाल, अंजू पपनेजा, खुशबू मिढ़ा, अंजू काठपाल, रजनी मक्कड़, बंसी मल्होत्रा, अमर मुंजाल, बिमला मिढ़ा, मीना गिरधर, मंजीत कौर, किरण अरोड़ा, ममता थरेजा, ममता सरदाना, नीतू किंगर, सुषमा गिरधर, मनोहरी काठपाल, गूंज काठपाल, ऊषा झंडई, किरण अरोड़ा, मधु सिन्हा, कंचन गुप्ता, पायल मल्होत्रा एवं रेणु किंगर समेत कई अन्य श्रद्धालु शामिल रहे।

-अनुवादक खबर ब्यूरो


क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prashant Kishor ने 15वें दिन केला खाकर और जूस पीकर तोड़ा अपना अनशन भारत ने SpaDeX Mission के साथ अंतरिक्ष में लगा दी एक और बड़ी छलांग! इंडिया फॉर चिल्ड्रेन ने Child Rights पर काम करके पाया शानदार सम्मान! Adivasi Ho Samaj के सामाजिक मिलन समारोह उपरूम-जुमुर को लेकर बैठक कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए ECRKU करता रहेगा संघर्ष Jharkhand RJD कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में इन्हें किया गया याद दिल्ली में रुद्र-काली एवं Khatu Shyam Rath कराएगा भक्तों को माता और बाबा के दर्शन