NSUI Jharkhand ने हादसे के शिकार ताइक्वांडो खिलाड़ी को कैसे दी मदद!
0 1 min 8 mths

Ranchi News : एनएसयूआई झारखंड (NSUI Jharkhand) के प्रदेश सचिव रोहित पांडेय ने ताइक्वांडो खिलाड़ी के इलाज में महत्वपूर्ण सहयोग कर मानवता की मिसाल पेश की है। उन्होंने योगदा कॉलेज के छात्र एवं ताइक्वांडो खिलाड़ी स्नेहल मिलेनियम के हाथ के ऑपरेशन और फिर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज करवाने में काफी सहायता की।

रोहित पांडेय ने बताया कि स्नेहल मिलेनियम योगदा कॉलेज के छात्र होने के साथ ही ताइक्वांडो गेम में ब्लैक बेल्ट और नेशनल मेडलिस्ट भी हैं। पिछले दिसंबर में पंजाब के जालंधर में आयोजित इंटर यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2023-24 के दौरान वे चोटिल हो गए थे।

NSUI Jharkhand News

एनएसयूआई के प्रदेश सचिव रोहित पांडेय ने बताया कि स्नेहल मिलेनियम ने रांची विश्वविद्यालय की टीम में योगदा कॉलेज की टीम की ओर से ट्रायल में भाग लिया था और रांची विश्वविद्यालय की टीम में चयनित हुए थे। इसके बाद उन्होंने पंजाब के जालंधर के एलपीयू विश्वविद्यालय में 21 दिसंबर, 2023 से 24 दिसंबर, 2023 तक आयोजित इंटर यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2023-24 में हिस्सा लिया था।

उन्होंने बताया कि इस चैंपियनशिप के दौरान बीच में ही स्नेहल के हाथ में गंभीर चोट लग गई थी। उन्होंने वहीं पर प्राथमिक उपचार भी करवाया था। वापस लौटने के बाद उनके हाथ में प्लास्टर भी किया गया, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ।

NSUI Jharkhand Activities

रोहित पांडेय ने बताया कि प्लास्टर खोलने के बाद जब एक्स-रे किया गया, तो पता चला कि स्नेहल का हाथ पूरी तरह से टूटा हुआ है। वे दर्द से भी बहुत परेशान थे। इसके बाद विगत 19 मार्च को उन्हें रिम्स में भर्ती करवाया गया और 21 मार्च को ऑर्थो विभाग में उनके हाथ का ऑपरेशन किया गया।

उन्होंने बताया कि उन्होंने स्वयं पहल करते हुए स्नेहल मिलेनियम का इलाज और ऑपरेशन करवाया। बाद में खुद ही जाकर ताइक्वांडो खिलाड़ी स्नेहल को डिस्चार्ज भी करवाया। उन्होंने कहा कि वे रांची विश्वविद्यालय और योगदा कॉलेज से स्नेहल के इलाज में खर्च हुए पैसे की मांग भी करेंगे क्योंकि स्नेहल ने इसी कॉलेज की ओर से चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था।

-अनुवादक खबर ब्यूरो


क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राजद ने Jharkhand Election में महागठबंधन की जीत को बताया प्रचंड, जनता का जताया आभार झारखंड Youth Congress ने महागठबंधन सरकार की वापसी पर बांटी मिठाइयां गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा में सजेगा Prakash Parva का शुकराना दीवान! Constitution Day के महत्व को लेकर संजय सर्राफ ने दिया जनता को बड़ा संदेश Jharkhand RJD के प्रदेश उपाध्यक्ष ने ली अंतिम सांस, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नम आंखों से किया याद पति ने ही Blackmailing के लिए दोस्त से लुटवा दी पत्नी की अस्मत! मारवाड़ी भवन में मल्टीपर्पस हॉल के लिए Marwadi Sahayak Samiti का भूमि पूजन संपन्न