आज Journalist Council of India की बैठक में होंगे महत्वपूर्ण फैसले : अशोक झा
0 1 min 10 mths

Ranchi Desk : पत्रकार हितों के लिए समर्पित राष्ट्रीय संस्था Journalist Council of India (जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया) की झारखंड प्रदेश कार्यकारिणी का गठन शीघ्र ही कर लिया जाएगा। प्रदेश कार्यकारिणी के गठन के बाद संगठन एक नए जोश के साथ पत्रकारों के संघर्ष को आगे बढ़ाने के लिए तैयार हो जाएगा।

जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया (JCI) के राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के सदस्य अशोक झा ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग सक्सेना के निर्देश पर झारखंड प्रदेश कार्यकारिणी के नए सिरे से पुनर्गठन की कवायद शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा कि जेसीआई जल्द ही झारखंड के पत्रकारों को और भी सशक्त बनाने की तैयारी में है।

Journalist Council of India News in Hindi

अशोक झा ने बताया कि इस विषय पर चर्चा के लिए Journalist Council of India के बैनर तले 12 फरवरी, 2024 (सोमवार) को रांची के मोराबादी स्थित ऑक्सीजन पार्क में दोपहर 3 बजे एक बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में जेसीआई से जुड़े पत्रकारों के साथ ही उन पत्रकारों को भी आमंत्रित किया गया है, जो किन्हीं कारणों से अब तक संगठन से नहीं जुड़ सके हैं।

उन्होंने कहा कि देश भर के विभिन्न प्रदेशों में जेसीआई की प्रदेश कार्यकारिणी का गठन हो चुका है। हर प्रदेश में संगठन ने अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज करवाई है और जेसीआई की ओर से उठाई जाने वाली मांगों का प्रभाव सरकारों पर नजर भी आने लगा है।

Journalist Council of India in Jharkhand

जेसीआई के राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति सदस्य अशोक झा ने कहा कि Journalist Council of India के संघर्षों का ही परिणाम है कि हाल ही में उत्तर प्रदेश के विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा ने प्रदेश सरकार से पत्रकारों के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून और पत्रकारों के लिए कैशलेस इलाज सहित विभिन्न प्रावधान लागू करने का अनुरोध किया।

उन्होंने बताया कि जेसीआई के संघर्षों के कारण विभिन्न प्रदेशों की सरकारों ने अब पत्रकारों के बारे में सोचना प्रारंभ कर दिया है। साथ ही सभी छोटे-बड़े प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं ई-पेपर और न्यूज पोर्टल सहित विभिन्न डिजिटल मीडिया के पत्रकारों के प्रति भी सरकारों का रवैया पहले से बेहतर हुआ है।

About Journalist Council of India

अशोक झा ने बताया कि जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया देश भर के पत्रकारों का एक राष्ट्रीय संगठन है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग सक्सेना और राष्ट्रीय संयोजक डॉ. आरसी श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में जेसीआई देश भर के पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष कर रहा है।

उन्होंने बताया कि प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ ही ई-पेपर और न्यूज पोर्टल का नियमानुसार पंजीकरण, पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून, पत्रकारों के लिए कैशलेस इलाज, पत्रकारों के परिवारों के लिए आर्थिक सहायता सहित विभिन्न विषयों पर जेसीआई का संघर्ष जारी है। संगठन के संघर्षों का अपेक्षित परिणाम भी नजर आने लगा है। उन्होंने झारखंड के पत्रकारों से सोमवार को आयोजित होने वाली बैठक में शामिल होने का अनुरोध भी किया।

-अनुवादक न्यूज ब्यूरो


यह भी देखें: VIDEO – Ishq Jaisa Kuchh गाने से दीपिका पादुकोण ने समंदर में लगा दी आग, बेकाबू हो रही हैं फैंस की धड़कनें

‘इश्क जैसा कुछ’ गाने से दीपिका पादुकोण ने समंदर में लगा दी आग

क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राजद ने Jharkhand Election में महागठबंधन की जीत को बताया प्रचंड, जनता का जताया आभार झारखंड Youth Congress ने महागठबंधन सरकार की वापसी पर बांटी मिठाइयां गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा में सजेगा Prakash Parva का शुकराना दीवान! Constitution Day के महत्व को लेकर संजय सर्राफ ने दिया जनता को बड़ा संदेश Jharkhand RJD के प्रदेश उपाध्यक्ष ने ली अंतिम सांस, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नम आंखों से किया याद पति ने ही Blackmailing के लिए दोस्त से लुटवा दी पत्नी की अस्मत! मारवाड़ी भवन में मल्टीपर्पस हॉल के लिए Marwadi Sahayak Samiti का भूमि पूजन संपन्न