छात्र हित और सामाजिक कार्य करने वाला एकमात्र संगठन बना विद्यार्थी परिषद : रोहित शेखर
Ranchi News : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रांची (ABVP Ranchi) ग्रामीण के एक कार्यक्रम में छात्र शक्ति को राष्ट्र शक्ति बताते हुए विभाग संयोजक रोहित शेखर ने अभाविप से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियों पर प्रकाश डाला। इस मौके पर अभाविप रांची ग्रामीण के अंतर्गत रातु नगर इकाई का पुनर्गठन भी किया गया। इस क्रम में राजकुमार मिश्रा को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई।
रोहित शेखर ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना के पीछे रहे मुख्य उद्देश्यों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी परिषद की छात्र शक्ति कोई उपद्रवी शक्ति नहीं, बल्कि राष्ट्र शक्ति है। इसने छात्र हित और राष्ट्र हित से जुड़ी हर भूमिका को बखूबी निभाया है।
ABVP Ranchi Ratu Nagar
छात्र हित और सामाजिक कार्य करने वाला एकमात्र संगठन
विभाग संयोजक रोहित शेखर ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना के बाद से ही यह छात्र हित और सामाजिक कार्य करने वाला एकमात्र संगठन बन चुका है। आज विद्यार्थी परिषद देश के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में अपने व्यापक कार्य के दृष्टिकोण से समाज में समस्याओं का समाधान देने का कार्य कर रहा है।
उन्होंने कहा कि आज विद्यार्थी परिषद विभिन्न आयामों एवं गतिविधियों के माध्यम से छात्र के अंदर निहित गुण के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। छात्रों के हित के लिए मिशन साहसी जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से छात्राओं को आत्म रक्षा का प्रशिक्षण देकर उन्हें समाज में सशक्त महिला बनाने का कार्य चल रहा है।
ABVP Ranchi News In Hindi
जानिए किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी
अभाविप रांची ग्रामीण के अंतर्गत रातु नगर इकाई के पुनर्गठन के दौरान राजकुमार मिश्रा को नगर अध्यक्ष तथा श्वेता साहू को नगर मंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके अतिरिक्त राज किशोर को नगर उपाध्यक्ष, आस्था लकड़ा, शिवम कुमार, गौरव कुमार और लवली कुमारी को नगर सह मंत्री का दायित्व दिया गया।
इस दौरान प्रिंस कुमार को खेलो भारत प्रमुख, निशु कुमारी को खेलो भारत सह प्रमुख, खुशी मिश्रा को एसएफएस प्रमुख, नेहा कुमारी को कला मंच प्रमुख, अनीस कुमार को एसएफडी प्रमुख तथा राजा सिंह को सोशल मीडिया प्रभारी बनाया गया।
इस अवसर पर सुमित कुमार, संकेत पाठक, राज किशोर, राहुल कुमार, आस्था लकड़ा, गौतम सहित विद्यार्थी परिषद के कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
-अनुवादक खबर ब्यूरो
हमारा सहयोग करें:
आपके प्रिय संस्थान ‘अनुवादक खबर’ को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए आपकी ओर से आर्थिक सहयोग की अत्यंत आवश्यकता है।
Mobile No: 8709191090
UPI ID: 8709191090@ybl
कृपया ऊपर दिए गए विवरण का उपयोग करके हमें आर्थिक सहयोग करें।
धन्यवाद।
क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।