अगर विरोध करना ही है, तो भाजपा को आरएसएस का विरोध करना चाहिए, आपातकाल का नहीं : राकेश सिन्हा
Ranchi News : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी (Jharkhand Congress) ने आपातकाल का विरोध कर रही भाजपा पर कड़ा तंज कसा है। कमिटी के महासचिव सह मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने भाजपा को घेरते हुए कहा है कि आपातकाल का विरोध केवल एक राजनीतिक नौटंकी है। उन्होंने कहा कि गुरू ने आपातकाल का समर्थन किया था, जबकि चेले उसका विरोध कर राजनीतिक स्टंट कर रहे हैं।
उन्होंने एक बयान जारी कर कहा कि 50 साल पहले आपातकाल लागू होने पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के तत्कालीन प्रमुख बालासाहेब देवरस ने उसका समर्थन किया था। अब केवल राजनीतिक नौटंकी करने के लिए भाजपा आपातकाल का विरोध करते हुए काला दिवस मना रही है।
Jharkhand Congress News
अगर विरोध ही करना है, तो आरएसएस का विरोध करे भाजपा
राकेश सिन्हा ने कहा कि भाजपा का मौजूदा स्टैंड आरएसएस के तत्कालीन स्टैंड के विपरीत है। अगर सही में विरोध करना है, तो भाजपा को आरएसएस का विरोध करना चाहिए क्योंकि उस समय संघ ने ही आपातकाल का समर्थन किया था।
उन्होंने कहा कि अपने दस वर्षों के शासनकाल के दौरान भाजपा ने पूरे देश में अघोषित आपातकाल लागू कर रखा है। इसी क्रम में सरकारें गिराई गईं, चुनी हुई सरकारों को गिराने के लिए ED और CBI का दुरुपयोग किया गया और विपक्षी नेताओं को जेल भेजा गया। लेकिन जनता ने इस लोकसभा चुनाव में भाजपा के इस आपातकाल का अंत कर दिया।
Jharkhand Congress Attacks BJP
किसान सड़क पर, उद्योग धंधे बंद, महंगाई चरम पर और भाजपा नौटंकी में लगी
झारखंड कांग्रेस के महासचिव सह मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने भाजपा को घेरते हुए कहा कि पिछले दस वर्षों से किसान MSP को लेकर सड़कों पर हैं, देश की संपत्तियां पूंजीपतियों के हाथों गिरवी हैं, महंगाई चरम पर है, नीट और नेट जैसी परीक्षाएं भ्रष्टाचार की बलि चढ़ जा रही हैं, लेकिन भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ रहा।
उन्होंने कहा कि छात्रों का भविष्य नीलाम कर दिया गया, महिलाएं न्याय की आस में हैं, रोजगार समाप्त हो चुके हैं, 18 लाख छोटे उद्योग बंद हो चुके हैं और एक बड़ा तबका बेरोजगार हो चुका है। इसके बावजूद इन बातों पर ध्यान दिए बिना भाजपा 50 साल पहले के आपातकाल के मुद्दे पर राजनीतिक नौटंकी में लगी है। लेकिन जनता अब इन्हें अच्छी तरह से पहचान चुकी है।
-अनुवादक खबर ब्यूरो
यह भी देखें: VIDEO – भोजपुरी स्टार Anjana Singh ने कड़ाके की ठंड में लगाई आग, आप भी हो जाएंगे मदहोश
क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।