रांची के विभिन्न क्षेत्रों में सांसद निधि से बने बोरिंग, टंकियों और चबूतरों का किया उद्घाटन
Ranchi Desk : झारखंड मुक्ति मोर्चा से राज्यसभा सांसद डॉ. महुआ माजी (Mahua Maji) ने कहा है कि वे आम जनता के हर सुख-दुख में साथ हैं। लोगों की हर परेशानी का समाधान करने के लिए वे हर संभव प्रयास करती रहेंगी। जनता की सहायता और सेवा करना ही उनका मुख्य उद्देश्य है।
वे रांची शहरी क्षेत्र वार्ड-18 के अंतर्गत थड़पखना के 18ए, राधागोविंद स्ट्रीट, कॉन्वेंट स्ट्रीट, साउथ समाज स्ट्रीट और चुटिया के कृष्णपुरी रोड नंबर 1 और 2 में बने 5 बोरिंग, 8 टंकियों एवं चबूतरे का उद्घाटन करने के बाद अपने उद्गार व्यक्त कर रही थीं।
Mahua Maji Rajyasabha MP
डॉ. महुआ माजी की सांसद निधि से हुआ है निर्माण
बता दें कि इन क्षेत्रों में बने 5 बोरिंग, 8 टंकियों और चबूतरे का निर्माण झामुमो से राज्यसभा सांसद डॉ. महुआ माजी की सांसद निधि से किया गया है। इस निर्माण कार्य के संपन्न होने के बाद सांसद डॉ. महुआ माजी को उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया गया था।
इस मौके पर डॉ. महुआ माजी ने मुहल्ले वालों को आश्वस्त किया कि वे जनता की हर परेशानी में उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में या भविष्य में होने वाली किसी भी समस्या अथवा कठिनाई में वे जनता के साथ डटकर उसका मुकाबला करेंगी और उस समस्या के निराकरण के लिए हर संभव प्रयास करेंगी।
Mahua Maji News in Ranchi
उद्घाटन कार्यक्रम में ये लोग रहे शामिल
इन बोरिंग, टंकियों और चबूतरे के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य रूप से वार्ड 18 के पार्षद प्रत्याशी सोमवित माजी, मंटू पांडेय, रामशरण विश्वकर्मा, संध्या गुड़िया, रोमा सरकार, लीना वर्मा, रवि जयसवाल, नितेश गुप्ता, रंधीर वर्मा, विशाल गुप्ता, नरेश प्रसाद गुप्ता, ललिता, प्रियंका गुप्ता, पुष्पा देवी, शीला वर्मा, विमला देवी, मंजू देवी, उषा देवी, कंचन गुप्ता, श्वेता गुप्ता, मनोरमा गुप्ता और झारखंड मुक्ति मोर्चा रांची महानगर के वर्तमान एवं पूर्व पदाधिकारियों सहित अनेक सदस्य और मुहल्लेवासी मौजूद थे।
-अनुवादक खबर ब्यूरो
यह भी देखें: VIDEO – भोजपुरी स्टार Anjana Singh ने कड़ाके की ठंड में लगाई आग, आप भी हो जाएंगे मदहोश
क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।