Kudu Crime News : पूर्व पंचायत सचिव व ठेकेदार की हत्या मामले में चार अपराधी गिरफ्तार
0 1 min 1 yr

Kudu Crime News : कुडू थाना क्षेत्र में पिछले दिनों पूर्व पंचायत सचिव और ठेकेदार की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस के अनुसार इस हत्याकांड को आपसी रंजिश के कारण अंजाम दिया गया था।

बता दें कि विगत 4 फरवरी को कुडू थाना क्षेत्र स्थित बाजार टांड़ में पूर्व पंचायत सचिव और ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में एसपी हरिश बिन जमा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हत्या के कारणों का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि आपसी रंजिश में संतोष मांझी की हत्या की गयी थी।

Kudu Crime News in Hindi

Kudu Crime News : एसपी ने बताया कि छानबीन के दौरान इस हत्याकांड में सत्यजीत कुंदन, रितेश कुमार भारती, विजय राम पवार, अमन सिंह सहित दो अन्य लोगों की संलिप्तता की जानकारी मिली है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अलग-अलग स्थानों पर दबिश देनी शुरू की।

इसी क्रम में पुलिस ने सत्यजीत कुंदन, रितेश कुमार भारती, विजय राम पवार और अमन सिंह को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि घटना में शामिल अन्य दो अपराधियों की तलाश में छापेमारी जारी है।

Ranchi Crime News

Kudu Crime News : एसपी हरिश बिन जमा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों ने संतोष माझी उर्फ मंगलू की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है। अपराधियों ने स्वीकार किया है कि इस हत्याकांड को आपसी रंजिश के कारण अंजाम दिया गया था।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन, हत्या के षड्यंत्र में मिले पैसे और घटना में उपयोग की गई कार और बाइक बरामद कर ली गई है। साथ ही बाकी अपराधियों की तलाश में दबिश जारी है।

-अनुवादक न्यूज ब्यूरो


यह भी देखें: VIDEO : Tara Sutaria – जो तेज कर देती हैं युवाओं की धड़कनें, आखिर क्यों?


क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

India-China Border Dispute पर राहुल गांधी के बयान से बिफरे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह Prashant Kishor ने 15वें दिन केला खाकर और जूस पीकर तोड़ा अपना अनशन भारत ने SpaDeX Mission के साथ अंतरिक्ष में लगा दी एक और बड़ी छलांग! इंडिया फॉर चिल्ड्रेन ने Child Rights पर काम करके पाया शानदार सम्मान! Adivasi Ho Samaj के सामाजिक मिलन समारोह उपरूम-जुमुर को लेकर बैठक कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए ECRKU करता रहेगा संघर्ष Jharkhand RJD कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में इन्हें किया गया याद