महंगाई को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर Mahila Congress का बड़ा हमला
0 1 min 1 yr

Ranchi Desk : झारखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमिटी (Mahila Congress) ने देश में लगातार बढ़ रही महंगाई के लिए केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। महिला कांग्रेस ने दावा किया है कि मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण बढ़ती महंगाई का साया हर भारतीय घरों पर गहराया हुआ है।

मंगलवार को कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बात करते हुए झारखंड प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुश्री गुंजन सिंह ने कहा कि बढ़ती महंगाई का सबसे अधिक असर गृहणियों पर पड़ रहा है। अपने परिवार, वित्त और कल्याण के बीच संतुलन बनाने वाली ये अनसुनी नायिकाएं लगातार बढ़ती कीमतों के तूफान से जूझ रही हैं।

Mahila Congress Committee Jharkhand

सुश्री गुंजन सिंह ने कहा कि सब्जियों में टमाटर, जो कभी खाने की मुख्य चीज हुआ करती थी, उसकी कीमत 30 रुपए से लगभग दोगुनी होकर से 70 रुपए तक पहुंच गई है। लहसुन की कीमत भी आसमान छू रही है, जो 400 से 500 रुपए तक पहुंच गई है। प्याज की कीमत 30 से 40 रुपए पहुंच गई है। यहां तक कि आलू की कीमत भी 15 रुपए से बढ़कर 25 रुपए हो गई है।

इसी प्रकार अनगिनत रसोइयों की जीवन रेखा एलपीजी सिलेंडर की कीमत पिछले सालों में बढ़कर आज 1050 रुपए तक पहुंच गई है। यह वृद्धि घर के बजट पर काफी दबाव डालती है, जिससे परिवारों को गैस के उपयोग में कटौती करने के लिए मजबूर होना पड़ता है। इससे स्वास्थ्य और स्वच्छता प्रभावित होती है।

Mahila Congress News in Hindi

महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रोटीन के एक महत्वपूर्ण स्रोत दाल की कीमत में तेज वृद्धि देखी गई है। मूंग दाल, जो एक लोकप्रिय विकल्प है, इसकी कीमत 70 से बढ़कर 180 हो गई है। अरहर दाल, जो कई क्षेत्रीय व्यंजनों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, उसकी कीमत में और भी अधिक वृद्धि देखी गई है, जो 100 से 180 तक पहुंच गई है।

उन्होंने कहा कि खाना पकाने का तेल, जो रसोई की एक जरूरी चीज है, इसकी कीमत लगातार बढ़ रही है। व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला सूरजमुखी तेल, इसकी कीमत 120 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 150 रुपए प्रति लीटर हो गई है, जबकि सरसों के तेल में और अधिक तेजी से वृद्धि देखी गई है, जो 180 रुपए प्रति लीटर से 220 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गई है।

Mahila Congress Press Conference

गुंजन सिंह ने कहा कि खाद्य पदार्थ, ईंधन और बुनियादी जरूरतों जैसी आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतें आय वृद्धि को पछाड़ रही हैं, जिससे गृहिणियों के बजट सिकुड़ रहे हैं। उन्हें कई कठिन विकल्पों का सामना करना पड़ता है। अपनी खुद की जरूरतों का त्याग करना या अपने परिवारों के लिए भोजन, स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा की गुणवत्ता और मात्रा कम करना।

उन्होंने कहा कि सीमित साधनों में प्रबंधन करने का लगातार दबाव, बढ़ती कीमतों की चिंता के साथ गृहिणियों के मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य पर भारी असर पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में हम गृहिणियों के मौन संघर्षों से आंखें नहीं चुरा सकते।

Mahila Congress Ranchi News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए गुंजन सिंह ने कहा कि आज गृहणियों की इस दुर्दशा पर मौन साधे प्रधानमंत्री पिछले 10 साल में मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए प्रभावी उपाय लागू करने में विफल साबित हुए हैं। केंद्र सरकार आवश्यक वस्तुओं पर सब्सिडी या मूल्य नियंत्रण करने की जगह पिछले 10 साल में बड़े उद्योगपतियों का 10 लाख करोड़ बैंक लोन को ‘राइट ऑफ’ के माध्यम से माफ कर चुकी है।

उन्होंने कहा कि गृहिणियों पर बढ़ती महंगाई का बोझ आंकड़े बयां करते हैं। उनकी पीड़ा को यदि आज कोई समझ रहा है तो वह देश में भारत जोड़ो न्याय यात्रा कर रहे हमारे नेता राहुल गांधी हैं, जो ‘नीति संचालित’ राजनीति के माध्यम से आम जन की तकलीफों को हल करने का मार्ग प्रदर्शित कर रहे हैं। आज देश भाजपा की मुद्दों से भटकाने वाली राजनीति के खिलाफ एकजुटता से लड़ाई लड रहा है।

इस अवसर पर पिंकी सिंह, नीतू देवी, नीलम सहाय, अनीता सिन्हा, संगीता टोप्पो, मेरी तिर्की, मीनू सिंह, शांतिबाला सहित झारखंड प्रदेश महिला कांग्रेस की अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थीं।

-अनुवादक न्यूज ब्यूरो


यह भी देखें: VIDEO – भोजपुरी स्टार Anjana Singh ने कड़ाके की ठंड में लगाई आग, आप भी हो जाएंगे मदहोश

Bhojpuri Sensation Anjana Singh – आज वाली रतिया जियान करबा का ऐ राजा!

क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

India-China Border Dispute पर राहुल गांधी के बयान से बिफरे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह Prashant Kishor ने 15वें दिन केला खाकर और जूस पीकर तोड़ा अपना अनशन भारत ने SpaDeX Mission के साथ अंतरिक्ष में लगा दी एक और बड़ी छलांग! इंडिया फॉर चिल्ड्रेन ने Child Rights पर काम करके पाया शानदार सम्मान! Adivasi Ho Samaj के सामाजिक मिलन समारोह उपरूम-जुमुर को लेकर बैठक कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए ECRKU करता रहेगा संघर्ष Jharkhand RJD कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में इन्हें किया गया याद