माता-पिता के लिए Marwadi Yuva Manch रांची समर्पण शाखा की बड़ी पहल
0 1 min 4 mths

Ranchi News : मारवाड़ी युवा मंच (Marwadi Yuva Manch) रांची समर्पण शाखा ने माता-पिता के लिए एक अनूठी पहल की है। अपनी इस अनूठी पहल के तहत शाखा की ओर से आगामी 21 जुलाई को ‘आइए धन्यवाद करें माता-पिता का’ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

उपरोक्त जानकारी देते हुए मारवाड़ी युवा मंच रांची समर्पण शाखा की मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ने बताया कि यह कार्यक्रम समर्पण शाखा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले आयोजित किया जाएगा।

Marwadi Yuva Manch Ranchi Samarpan Shakha

इस कार्यक्रम की तैयारी के क्रम में शाखा की अध्यक्ष युवा विनीता सिंघानिया के नेतृत्व में कार्यक्रम संयोजिका युवा विनीता बियानी एवं सचिव युवा शुभा अग्रवाल ने रांची के उपायुक्त आईएएस राहुल कुमार सिन्हा से मुलाकात की। उन्होंने उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा को ‘आइए धन्यवाद करें माता-पिता का’ कार्यक्रम में आमंत्रित भी किया।

इस मौके पर रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन भी किया। शाखा की ओर से उपायुक्त को विगत तीन महीनों के दौरान शाखा के बैनर तले आयोजित हुए कार्यक्रमों की पत्रिका भी सौंपी गई।

Marwadi Yuva Manch Unique Initiative

मारवाड़ी युवा मंच रांची समर्पण शाखा की मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ने बताया कि यह कार्यक्रम रांची के मोराबादी मैदान में स्थित आर्यभट्ट ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता भाविन शाह होंगे।

उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम पूर्णतः निःशुल्क होगा, लेकिन इसमें लोगों को प्रवेश पत्र के माध्यम से ही प्रवेश मिलेगा। उन्होंने बताया कि प्रवेश पत्र पाने के लिए लोग 8709271191, 8210838906 और 8825230451 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

-अनुवादक खबर ब्यूरो


क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Jharkhand RJD के प्रदेश उपाध्यक्ष ने ली अंतिम सांस, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नम आंखों से किया याद पति ने ही Blackmailing के लिए दोस्त से लुटवा दी पत्नी की अस्मत! मारवाड़ी भवन में मल्टीपर्पस हॉल के लिए Marwadi Sahayak Samiti का भूमि पूजन संपन्न श्री गुरु नानक देव जी महाराज के Prakash Parva दिवस पर सजाया गया रैन सवाई दीवान प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में Prabhat Pheri में शबद गायन से शहर का माहौल हुआ नानकमय इस अधिकारी ने Gun Point पर संविदा चपरासी के साथ किया 'गंदा' काम! Jharkhand Election में अमित शाह ने आदिवासी बहन-बेटियों पर कह दी बड़ी बात!