नारी शक्ति हर समाज के क्षेत्र में बढ़ रही है आगे, नेहा गढ़ेंगी नया इतिहास : सुरेंद्र भट्टर
Ranchi News : अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच (Marwadi Yuva Manch) के बैनर तले गुजरात के गांधी धाम में आयोजित चार दिवसीय 15वें राष्ट्रीय अधिवेशन में राष्ट्रीय रक्तदान संयोजक राजधानी रांची की श्रीमती नेहा पटवारी को सत्र 2023- 25 के लिए मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र भट्टर ने सर्वोच्च नवरत्न पुरस्कार से अलंकृत किया।
इस अवसर पर सुरेंद्र भट्टर ने कहा कि आपसे पूर्ण आशा एवं विश्वास है कि मंच को इसी तरह अपनी सेवा देकर मंच के कार्यों को आगे बढ़ाते हुए एक नया इतिहास गढ़ने का कार्य निःस्वार्थ भावना से निरंतर करती रहेंगी।
Marwadi Yuva Manch News
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में मंच की नारी शक्ति तेजी से समाज के हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। उसी कड़ी में नेहा पटवारी ने अपने कार्यों के द्वारा सेवा कार्य कर परचम लहराया है।
नेहा पटवारी को सर्वोच्च नवरत्न पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के संयुक्त महामंत्री सह झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व प्रांतीय कार्यसमिति सदस्य संजय सर्राफ ने हर्ष व्यक्त करते हुए नेहा पटवारी को बधाई दी है।
Marwadi Yuva Manch Navratna Award
संजय सर्राफ ने कहा है कि सर्वोच्च नवरत्न पुरस्कार मिलना झारखंड के लिए गर्व की बात है। उन्होंने समाज के गौरव को बढ़ाते हुए पूरे राज्य को गौरवान्वित किया है।
बता दें कि नेहा पटवारी रांची समर्पण शाखा की पूर्व अध्यक्ष, झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच में मुख्यालय उपाध्यक्ष पर रहते हुए भी राष्ट्र के सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार से अलंकृत हुई थीं।
-अनुवादक खबर ब्यूरो
हमारा सहयोग करें:
आपके प्रिय संस्थान ‘अनुवादक खबर’ को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए आपकी ओर से आर्थिक सहयोग की अत्यंत आवश्यकता है।
Mobile No: 8709191090
UPI ID: 8709191090@ybl
कृपया ऊपर दिए गए विवरण का उपयोग करके हमें आर्थिक सहयोग करें।
धन्यवाद।
क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।