मारवाड़ी युवा मंच Blood Donation Camp के माध्यम से इन्हें दे रहा है सम्मान!
0 1 min 9 mths

Ranchi News : मारवाड़ी युवा मंच रांची शाखा के बैनर तले चल रहे 9 दिवसीय कार्यक्रम के पांचवे दिन रक्तदान शिविर (Blood Donation Camp) का आयोजन किया गया। यह आयोजन कोकर स्थित रौनक बजाज में संपन्न हुआ। इस मौके पर 15 लोगों ने रक्तदान किया।

उपरोक्त जानकारी देते हुए मारवाड़ी युवा मंच रांची शाखा के प्रवक्ता राघव जालान ने बताया कि मंच के बैनर तले यह कार्यक्रम 15 जुलाई से शुरू हुआ है और 23 जुलाई को इसका समापन होगा।

Blood Donation Camp Organised

राघव जालान ने बताया कि झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच की ओर से मंच के 9 पूर्व प्रांतीय अध्यक्षों के सम्मान में 15 जुलाई से 23 जुलाई तक 9 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम के पांचवे दिन शुक्रवार को कोकर में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ।

उन्होंने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच रांची शाखा के बैनर तले पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल के सम्मान में कोकर स्थित रौनक बजाज में सुबह 11 बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रौनक बजाज के संचालक अमर साबू सहित 15 लोगों ने रक्तदान किया।

इस कार्यक्रम के संयोजक मंच के रक्तदान प्रभारी प्रवीण अग्रवाल एवं विष्णु अग्रवाल थे। इस अवसर पर मंच के कोषाध्यक्ष स्पर्श चौधरी के साथ ही मंच के अन्य युवा साथी भी उपस्थित रहे।

-अनुवादक खबर ब्यूरो


क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *