व्यसन मित्र के रूप में हमारे शरीर में घुसते हैं और शत्रु बनकर प्रतिदिन क्षीण करके मारते हैं : त्रिलोचन साहू
Ranchi News : गायत्री परिवार (Gayatri Pariwar) के तत्वावधान में दिव्य ज्योति कलशरथ यात्रा गायत्री शक्तिपीठ सेक्टर टू से चलकर ओरमांझी प्रखंड के गावों मुहल्लों व दुर्गा मंदिर पास, गायत्री चेतना केन्द्र होकर बीआईटी मेसरा पंचौली में पहुंची।
यहां के निवासियों, उनके परिजनों, भक्तों ने बैंड-बाजा-गाजा के साथ गायत्री दिव्य ज्योति कलश का रथ-दर्शन, स्वागत-सत्कार अभिनंदन कर विधिवत त्रिदेव युग शक्ति का खूब उल्लास व उत्साहपूर्वक पूजन-अर्चन किया और जयघोष कर युग शक्ति गायत्री की आरती वंदन व पुष्पांजलि अर्पित की।
Gayatri Pariwar News
गायत्री परिवार आवासीय परिसर में हुआ दीपयज्ञ विधान
शुक्रवार को ओरमांझी प्रखंड में कई महिला मंडल के करीब 9-10 क्षेत्रीय कार्यक्रम आयोजित हुए। संध्या के समय बीआईटी कॉलेज सुन्दर नगर के देवी दर्शन मंदिर पास गायत्री परिवार आवासीय परिसर में दीपयज्ञ विधान हुआ।
इस कार्यक्रम में सैकड़ों नए भक्तों व परिजनों ने देव स्थापना करवाया। इस दौरान शान्तिकुञ्ज तत्वावधान में मुख्य प्रतिनिधि त्रिलोचन साहू ने गायत्री महामंत्र जप, यज्ञीय अनुष्ठान, संस्कार प्रकरण पर प्रकाश डालकर गायत्री युग साहित्य का स्वाध्याय करने का संदेश दिया।
Gayatri Pariwar Divya Jyoti Kalash Yatra
व्यसन है मनुष्य के लिए प्राणघातक शत्रु
त्रिलोचन साहू ने दीपयज्ञ विधान दौरान मानव शरीर व स्वास्थ्य के प्रति सावधानी रखने और प्राणघातक शत्रु व्यसन प्रयोग पर प्रकाश डालते हुए कहा कि व्यसन मनुष्य के लिए वास्तविक प्राणघातक शत्रु हैं। व्यसन मित्र के रूप में हमारे शरीर में घुसते हैं और शत्रु बनकर दिन दिन क्षीण कर मारते हैं। अतः नशा नाश का सोपान है।
उन्होंने कहा कि शान्तिकुञ्ज ने गुरुसत्ताश्री द्वय के विचार, सपना और योजना के अनुसार योगयुक्त जीवन और व्यसन मुक्त भारत का अभियान चलाना है। कांके और ओरमांझी प्रखंड के बाद शनिवार से अनगड़ा और सिल्ली प्रखंड, पंचायत व ग्रामीण क्षेत्र में दिव्य ज्योति कलश रथ-दर्शन कराया जाएगा।
-अनुवादक खबर ब्यूरो
हमारा सहयोग करें:
आपके प्रिय संस्थान ‘अनुवादक खबर’ को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए आपकी ओर से आर्थिक सहयोग की अत्यंत आवश्यकता है।
Mobile No: 8709191090
UPI ID: 8709191090@ybl
कृपया ऊपर दिए गए विवरण का उपयोग करके हमें आर्थिक सहयोग करें।
धन्यवाद।
क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।