सांसद Mahua Maji ने जनता के सुख-दुख को लेकर कह दी बड़ी बात, किया ये बड़ा वादा
0 1 min 1 yr

Ranchi Desk : झामुमो से राज्यसभा सांसद डॉ. महुआ माजी (Mahua Maji) ने लोगों को हर सुख-दुख में साथ देने का वादा किया है। उन्होंने जनता की हर परेशानी का समाधान करने के लिए अपनी ओर से हर संभव प्रयास करने की बात भी कही है। उन्होंने कहा कि वे जनसेवा से पीछे नहीं हटेंगी।

वे रांची शहरी क्षेत्र वार्ड-15 के अंतर्गत कलाल टोली, वार्ड-23 में तिवारी स्ट्रीट, भट्टी चौक हिंदपीढ़ी और वार्ड-22 में नसीरुद्दीन कॉलोनी में बने बोरिंग, टंकियों एवं चबूतरे का उद्घाटन करने के बाद अपने उद्गार व्यक्त कर रही थीं।

Mahua Maji Rajyasabha MP

बता दें कि इन क्षेत्रों में बने बोरिंग, टंकियों और चबूतरे का निर्माण झामुमो से राज्यसभा सांसद डॉ. महुआ माजी की सांसद निधि से किया गया है। इस निर्माण कार्य के संपन्न होने के बाद सांसद डॉ. महुआ माजी को उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया गया था।

इस मौके पर डॉ. महुआ माजी ने मुहल्ले वालों को आश्वस्त किया कि वे जनता की हर परेशानी में उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में या भविष्य में होने वाली किसी भी समस्या अथवा कठिनाई में वे जनता के साथ डटकर उसका मुकाबला करेंगी और उस समस्या के निराकरण के लिए हर संभव प्रयास करेंगी।

Mahua Maji News in Ranchi

इन बोरिंग, टंकियों और चबूतरे के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य रूप से वार्ड 18 के पार्षद प्रत्याशी सोमवित माजी, नन्द किशोर सिंह चंदेल, पूर्व वार्ड पार्षद साजदा खातून, झामुमो रांची जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष फरीद खान, आबिद अंसारी, परवेज अख्तर, सरफराज खान, अमन खान, गुड्डू राजा, इरशाद अहमद, जर्मिन कुजूर, कामरान, सद्दाम, गुलाम नबी, शाहिदा खातून, मो. सईद, मो. शकील, मुस्ताक आलम, अफरोज आलम, मेराज अख्तर ,मो. नारू हुसैन, जुबेर अख्तर, सोहेल मोहम्मद, मो. साबिर, मो. जिलानी, मो. मुमताज, डॉक्टर हसन, मो. राजन, मो. रवानी, कलाम अंसारी, फरजाना खानम, अमन, लखन, फिरोज सहित अनेक मुहल्लेवासी मौजूद थे।

-अनुवादक खबर ब्यूरो


क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

India-China Border Dispute पर राहुल गांधी के बयान से बिफरे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह Prashant Kishor ने 15वें दिन केला खाकर और जूस पीकर तोड़ा अपना अनशन भारत ने SpaDeX Mission के साथ अंतरिक्ष में लगा दी एक और बड़ी छलांग! इंडिया फॉर चिल्ड्रेन ने Child Rights पर काम करके पाया शानदार सम्मान! Adivasi Ho Samaj के सामाजिक मिलन समारोह उपरूम-जुमुर को लेकर बैठक कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए ECRKU करता रहेगा संघर्ष Jharkhand RJD कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में इन्हें किया गया याद