Panchayat Sachivalaya Swayamsevak Sangh करेगा नंग-धड़ंग प्रदर्शन
0 1 min 1 yr

अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर पिछले 56 दिनों से धरने पर बैठे हैं पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक

Ranchi News : अब Panchayat Sachivalaya Swayamsevak Sangh के सदस्य एक बड़ी तैयारी में जुट गए हैं। अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर पिछले 56 दिनों से रांची में राजभवन के समक्ष धरने पर बैठे पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक अब नंग-धड़ंग प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं। हालांकि संघ ने झारखंड सरकार को 6 सितंबर तक का अल्टीमेटम भी दिया है और कहा है कि यदि उनकी मांगों पर विचार नहीं होता है, तो वे नंग-धड़ंग प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे।

Ranchi News in Hindi

मुख्यमंत्री से वार्ता की है प्रमुख मांग

Panchayat Sachivalaya Swayamsevak Sangh : बता दें कि पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ के 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से मुख्यमंत्री की वार्ता, स्वयंसेवकों के लिए निश्चित मानदेय लागू करने, इनकी सेवाएं नियमित करने, इन्हें पंचायती राज विभाग अथवा किसी अन्य विभाग में समायोजित करने तथा पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों का नाम बदलकर पंचायत सहायक करने की मांगों को लेकर संघ के बैनर तले पिछले 56 दिनों से राजभवन के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन जारी है।

यदि सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं करती है, तो संघ को एक बड़ा आंदोलन करने के लिए तैयार रहना होगा।

पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि इस विषय को लेकर आज (शुक्रवार को) धरना स्थल पर ही राज्य कमेटी की एक आपातकालीन बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं करती है, तो संघ को एक बड़ा आंदोलन करने के लिए तैयार रहना होगा।

उन्होंने कहा कि संघ ने सरकार को बार-बार अवसर दिया है, लेकिन सरकार लगातार पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों की उपेक्षा कर रही है। अब पानी सर से ऊपर आ गया है। इसलिए मजबूर होकर संघ को कड़ा फैसला लेना पड़ रहा है।

दिया 6 सितंबर तक का अल्टीमेटम

Panchayat Sachivalaya Swayamsevak Sangh : चंद्रदीप कुमार ने बताया कि यदि 6 सितंबर तक उनकी पांच सूत्री मांगों पर सरकार कोई विचार नहीं करती है, जल्द ही राज्य के मंत्री आलमगीर आलम के आवास का घेराव किया जाएगा। संभव है कि इस दौरान संघ के सदस्य सरकार की उपेक्षा से मजबूर होकर नंग-धड़ंग प्रदर्शन भी कर सकते हैं।

कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा में सजेगा Prakash Parva का शुकराना दीवान! Constitution Day के महत्व को लेकर संजय सर्राफ ने दिया जनता को बड़ा संदेश Jharkhand RJD के प्रदेश उपाध्यक्ष ने ली अंतिम सांस, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नम आंखों से किया याद पति ने ही Blackmailing के लिए दोस्त से लुटवा दी पत्नी की अस्मत! मारवाड़ी भवन में मल्टीपर्पस हॉल के लिए Marwadi Sahayak Samiti का भूमि पूजन संपन्न श्री गुरु नानक देव जी महाराज के Prakash Parva दिवस पर सजाया गया रैन सवाई दीवान प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में Prabhat Pheri में शबद गायन से शहर का माहौल हुआ नानकमय