Blood Donation Camp में लोग दिखा रहे हैं भारी उत्साह, बढ़ रही है जागरूकता!
0 1 min 9 mths

Ranchi News : मारवाड़ी युवा मंच रांची शाखा के बैनर तले लगातार 30 जून तक रक्तदान शिविर (Blood Donation Camp) का आयोजन होता रहेगा। अपने रक्तदान पखवाड़े के माध्यम से मारवाड़ी युवा मंच रांची शाखा लोगों को रक्तदान करने के प्रति तेजी से जागरूक कर रही है।

उपरोक्त जानकारी देते हुए मंच की रांची शाखा के प्रवक्ता राघव जालान ने बताया कि अपने सामाजिक दायित्व को निभाते हुए रक्तदान पखवाड़े के 12वें दिन भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह 16वां रक्तदान शिविर था।

Blood Donation Camp Organised In Ranchi

राघव जालान ने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच रांची शाखा के बैनर तले यह 16वां रक्तदान शिविर अपर बाजार स्थित ट्रेड सेंटर में आयोजित किया गया। इस शिविर की शुरुआत करते हुए सबसे पहले मंच के प्रांतीय मुख्यालय उपाध्यक्ष विशाल पाड़िया ने रक्तदान किया।

उन्होंने बताया कि इस शिविर में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और 21 लोगों ने रक्तदान कर इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग दिया। यह शिविर सेवा सदन ब्लड बैंक और उनकी टीम के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Blood Donation Camp By Marwadi Yuva Manch

मारवाड़ी युवा मंच रांची शाखा के प्रवक्ता राघव जालान ने बताया कि यह रक्तदान पखवाड़ा आगामी 30 जून तक निरंतर जारी रहेगा। इस 16वें रक्तदान शिविर के संयोजक मंच के रक्तदान प्रभारी विष्णु अग्रवाल एवं प्रवीण अग्रवाल थे।

इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, सचिव सोनित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष स्पर्श चौधरी, प्रांतीय मुख्यालय उपाध्यक्ष विशाल पाड़िया, विकाश गोयल, विमल अग्रवाल, सन्नी टिबड़ेवाल, विकास अग्रवाल सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित थे।

-अनुवादक खबर ब्यूरो


यह भी देखें: VIDEO – Priyanka Chopra : जो अमेरिका से भी करती हैं भारतीयों के दिलों पर राज


क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

India-China Border Dispute पर राहुल गांधी के बयान से बिफरे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह Prashant Kishor ने 15वें दिन केला खाकर और जूस पीकर तोड़ा अपना अनशन भारत ने SpaDeX Mission के साथ अंतरिक्ष में लगा दी एक और बड़ी छलांग! इंडिया फॉर चिल्ड्रेन ने Child Rights पर काम करके पाया शानदार सम्मान! Adivasi Ho Samaj के सामाजिक मिलन समारोह उपरूम-जुमुर को लेकर बैठक कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए ECRKU करता रहेगा संघर्ष Jharkhand RJD कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में इन्हें किया गया याद