रस्म-ए-पगड़ी सह सम्मान समारोह के साथ Muharram 2024 की तैयारी
0 1 min 5 mths

Ranchi News : मुहर्रम (Muharram 2024) के उपलक्ष्य में रांची के विभिन्न क्षेत्रों में रस्म-ए-पगड़ी सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। साथ ही रांची में पूरे सामाजिक सौहार्द्र के साथ मुहर्रम मनाने की योजना भी तैयार की गई।

हिन्दपीढ़ी बर मुहल्ला में गुलज़ार लकड़ी फंड के तत्वावधान में खालिद उमर खलीफा की अध्यक्षता में एवं सरपरस्त हाजी शराफत की सरपरस्ती में, अमन यूथ वेलफेयर सोसाइटी में, पूर्व पार्षद मो. असलम की अध्यक्षता में, चिश्तिया अखाड़ा में, मंसूर चिश्ती, नाला रोड में मो. इम्तेयाज खलीफ के नेतृत्व में अनेक अखाड़े में रस्म-ए-पगड़ी सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

Muharram 2024 In Ranchi

इसमें अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर आलम के साथ साथ इमाम बख्श अखाड़ा के प्रमुख खलीफा मो. महजूद, सेन्ट्रल मुहर्रम कमिटी के महासचिव अकीलुर्रहमान, प्रवक्ता मो. इसलाम, उपाध्यक्ष आफताब आलम, सरपरस्त मो. तौहीद, हाजी करीमुल्लाह, टीपू, सरफराज, नौशाद आलम, साहेब अली, हुसैन, खालिद उमर, परवेज आलम, सलमान, कलाम, मेराज, सोनू, मो.अफरोज, नदीम एकबाल, बारीक, टेनी भाई सहित अनेक गणमान्य खलीफा एवं पदाधिकारीगण सम्मानित किए गए।

इस मौके पर अमन यूथ वेलफेयर सोसाइटी में मो. अफरोज को सर्वसम्मति से अमन यूथ वेलफेयर सोसाइटी अखाड़ा का खलीफा बनाया गया।

-अनुवादक खबर ब्यूरो


क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

'Palamu Balika Grih में बच्चियों के रक्षक ही बन गए भक्षक, प्रशासन की बड़ी विफलता!' Lions Club ने उपायुक्त से की सरवाइकल कैंसर पर जागरूकता के लिए बात! झारखंड के नवनियुक्त डीजीपी से मिला Journalist Council का प्रतिनिधिमंडल झारखंड में जगाई Child Marriage के विरुद्ध अलख, लोगों ने निकाला पैदल मार्च! भगवान Birsa Munda के वंशज मंगल मुंडा का निधन, हार गए जिंदगी की जंग! शपथ ग्रहण के बाद Jharkhand RJD ने किया दावा - राजदमय हो गया था माहौल Horrifying News : प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को केवल इस बात के लिए दी ऐसी खौफनाक सजा