Ranchi News : इस समिति ने शानदार तरीके से मनाई देवउठान एकादशी
0 1 min 12 mths

Ranchi News : बाबा विद्यापति स्मारक समिति के कार्यालय में देवउठान एकादशी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर समिति का स्थापना दिवस भी आयोजित किया गया। यह समस्त कार्यक्रम रांची के कचहरी चौक पर स्थित बाबा विद्यापति स्मारक समिति के कार्यालय में संपन्न हुआ।

उपरोक्त जानकारी देते हुए बाबा विद्यापति स्मारक समिति के कार्यकारी अध्यक्ष जयंत झा ने बताया कि देवउठान एकादशी के आयोजन को लेकर समिति कार्यालय में पहले ही एक आवश्यक बैठक की गई थी। उस दौरान निर्णय लिया गया था कि इस वर्ष 23 नवंबर, 2023 को देवउठान एकादशी के अवसर पर समिति का स्थापना दिवस भी मनाया जाएगा।

Ranchi News in Hindi

Ranchi News : जयंत झा ने बताया कि आगामी 23 नवंबर को आयोजित देवउठान एकादशी पर्व के दौरान सबसे पहले बाबा विद्यापति की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। उसके बाद बाबा विद्यापति द्वारा रचित आरती जय-जय भैरवी असुर भयावनी माया गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

उन्होंने बताया कि इसके बाद पंडित मुकेश झा शास्त्री ने पूरे विधि-विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना शुरू की। इस दौरान वे स्वयं (जयंत झा) यजमान की भूमिका में मौजूद रहे। यह पूरा कार्यक्रम 23 नवंबर की शाम तक चला।

Ranchi News

Ranchi News : बाबा विद्यापति स्मारक समिति के कार्यकारी अध्यक्ष जयंत झा ने बताया कि पूजा-अर्चना के दौरान केतारी के सिंहासन पर भगवान शालीग्राम (श्रीहरि विष्णु) की पूजा-अर्चना की गई। इसी अवसर पर तुलसी विवाह की पूजा-अर्चना भी संपन्न हुई।

इस कार्यक्रम में यजमान के रूप में जयंत झा और पुरोहित के रूप में पंडित मुकेश झा शास्त्री के साथ ही मृत्युंजय झा, संतोष मिश्रा, बिन्दु झा, हेमंत झा, मोहित नारायण झा, डॉ. पंकज रॉय, अमरेंद्र आजाद, अनूप झा, रामसेवक महतो, महंथ नागा लाल गिरी, अशोक पांडेय, श्रेष्ठ नारायण झा, रमेश भारती, दिलेंद्र शर्मा, भानु कच्छप सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।

-अनुवादक न्यूज ब्यूरो


यह भी पढ़ें: धरने पर बैठे Panchayat Sachivalaya Swayamsevak संघ का बड़ा निर्णय, जानिए नंग-धड़ंग प्रदर्शन पर क्या कहा

कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Jharkhand RJD के प्रदेश उपाध्यक्ष ने ली अंतिम सांस, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नम आंखों से किया याद पति ने ही Blackmailing के लिए दोस्त से लुटवा दी पत्नी की अस्मत! मारवाड़ी भवन में मल्टीपर्पस हॉल के लिए Marwadi Sahayak Samiti का भूमि पूजन संपन्न श्री गुरु नानक देव जी महाराज के Prakash Parva दिवस पर सजाया गया रैन सवाई दीवान प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में Prabhat Pheri में शबद गायन से शहर का माहौल हुआ नानकमय इस अधिकारी ने Gun Point पर संविदा चपरासी के साथ किया 'गंदा' काम! Jharkhand Election में अमित शाह ने आदिवासी बहन-बेटियों पर कह दी बड़ी बात!