सर्वधर्म सद्भावना समिति ने डीआईजी से Educational Awareness पर की चर्चा, सामाजिक सौहार्द्र पर भी दिया बल
0 1 min 10 mths

Ranchi Desk : सर्वधर्म सद्भावना समिति के साथ डीआईजी (कार्मिक) नौशाद आलम ने शैक्षणिक जागरूकता (Educational Awareness) पर व्यापक चर्चा की। डीआईजी ने इस दिशा में व्यापक रूप से सराहनीय काम करने के लिए समिति की प्रशंसा करते हुए अपनी ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

बता दें कि सर्वधर्म सद्भावना समिति के अध्यक्ष मो. इस्लाम के नेतृत्व में समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस उप महानिरीक्षक (कार्मिक) नौशाद आलम से मुलाकात की थी। इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल ने नौशाद आलम को इस पद पर नियुक्त किए जाने पर खुशी जताते हुए गुलदस्ता देकर उनका अभिनंदन भी किया।

Educational Awareness Campaign

प्रतिनिधिमंडल ने डीआईजी नौशाद आलम को समिति की ओर से सर्वधर्म सद्भाव के साथ ही सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों की दिशा में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। साथ ही बताया कि समिति किस प्रकार सामाजिक सद्भावना, एकता और भाईचारे को बढ़ाने की दिशा में सार्थक पहल के साथ आगे बढ़ रही है।

डीआईजी (कार्मिक) नौशाद आलम ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना और सर्वधर्म सद्भावना समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने समिति पूरी टीम को शुभकामना देते हुए कहा कि आज के दौरा में समाज के हर वर्ग में शैक्षणिक जागरूकता आवश्यक है। इसी से सामाजिक सौहार्द्र की कड़ी को मजबूती मिलती है।

Educational Awareness in Ranchi

डीआईजी (कार्मिक) नौशाद आलम ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि हर समाज में आपसी सौहार्द्र आवश्यक है, लेकिन समाज के चंद मुट्ठी भर लोग अपने स्वार्थ के लिए आपसी सौहार्द्र के रास्ते में बाधक बनते हैं। हमें ऐसे लोगों को चिह्नित करके रोकना होगा और सबको साथ मिलकर अपनी गंगा-जमुनी तहजीब को बरकार रखना होगा।

उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि समाज में अमन-चैन को बनाए रखने के लिए प्रशासनिक स्तर पर उनकी ओर से हर संभव सहयोग दिया जाएगा। इस प्रतिनिधिमंडल में समिति के अध्यक्ष मो. इस्लाम, परवेज आलम, मो. नौशाद, मो. अब्दुल्लाह एवं महफूज आलम शामिल थे।

-अनुवादक न्यूज ब्यूरो


यह भी देखें: VIDEO – साउथ की हसीना Rakul Preet Singh ग्लैमरस अंदाज में करती हैं फैंस के दिलों पर राज

Rakul Preet Singh – अभी सांस लेने की फुर्सत नहीं!

क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

'Palamu Balika Grih में बच्चियों के रक्षक ही बन गए भक्षक, प्रशासन की बड़ी विफलता!' Lions Club ने उपायुक्त से की सरवाइकल कैंसर पर जागरूकता के लिए बात! झारखंड के नवनियुक्त डीजीपी से मिला Journalist Council का प्रतिनिधिमंडल झारखंड में जगाई Child Marriage के विरुद्ध अलख, लोगों ने निकाला पैदल मार्च! भगवान Birsa Munda के वंशज मंगल मुंडा का निधन, हार गए जिंदगी की जंग! शपथ ग्रहण के बाद Jharkhand RJD ने किया दावा - राजदमय हो गया था माहौल Horrifying News : प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को केवल इस बात के लिए दी ऐसी खौफनाक सजा