भारी जोश के साथ आयोजित होगा Shri Chaiti Durga Mandir का वार्षिकोत्सव
0 1 min 9 mths

Ranchi Desk : श्री चैती दुर्गा मंदिर (Shri Chaiti Durga Mandir) भुतहा तालाब के आठवें वार्षिकोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। इसकी तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। यह दो दिवसीय वार्षिकोत्सव 20 और 21 फरवरी को आयोजित होगा।

मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष संजय सिंह उर्फ लल्लू सिंह ने बताया कि इस वार्षिकोत्सव की शुरुआत 20 फरवरी, 2024 (मंगलवार) को कलश यात्रा और गौरी-गणेश पूजन के साथ होगी। इसमें मां भवानी के भक्त भारी संख्या में हिस्सा लेने वाले हैं।

Shri Chaiti Durga Mandir Ranchi

लल्लू सिंह ने बताया कि वार्षिक महोत्सव के दूसरे दिन 21, फरवरी 2024 (बुधवार) को कई पवित्र नदियों के जल से माता का महा स्नान होगा। इसके बाद उसी दिन सर्वविधि पूजन, दुर्गा सप्तशती पाठ, आरती, पुष्पांजलि और हवन के साथ पूजा-अर्चना संपन्न होगी।

उन्होंने बताया कि यह समस्त अनुष्ठान मंदिर के पुजारी जी के हाथों संपन्न होंगे। वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन ही दोपहर एक बजे महा भंडारा आयोजित किया जाएगा। फिर उसी दिन संध्या में लगभग 6 बजे महा आरती का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

Shri Chaiti Durga Mandir Kalash Yatra

मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष लल्लू सिंह ने बताया कि इस वार्षिक महोत्सव कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं और श्रद्धालुओं में इस कार्यक्रम को लेकर भारी जोश है। अधिकांश तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं।

उन्होंने कहा कि इस कलश यात्रा में मां भवानी का कोई भी श्रद्धालु शामिल हो सकता है। जो भी श्रद्धालु इस कलश यात्रा का हिस्सा बनना चाहते हैं, वे श्री चैती दुर्गा मंदिर आकर मंदिर के पुजारी जी से संपर्क कर सकते हैं।

-अनुवादक न्यूज ब्यूरो


यह भी देखें: VIDEO – Katrina Kaif : मॉडलिंग और बॉलीवुड के साथ ही फैंस पर भी है राज, आखिर क्यों हैं इतने दीवाने!

Katrina Kaif – फैंस के दिलों पर सालों से कर रही हैं राज

क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Jharkhand RJD के प्रदेश उपाध्यक्ष ने ली अंतिम सांस, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नम आंखों से किया याद पति ने ही Blackmailing के लिए दोस्त से लुटवा दी पत्नी की अस्मत! मारवाड़ी भवन में मल्टीपर्पस हॉल के लिए Marwadi Sahayak Samiti का भूमि पूजन संपन्न श्री गुरु नानक देव जी महाराज के Prakash Parva दिवस पर सजाया गया रैन सवाई दीवान प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में Prabhat Pheri में शबद गायन से शहर का माहौल हुआ नानकमय इस अधिकारी ने Gun Point पर संविदा चपरासी के साथ किया 'गंदा' काम! Jharkhand Election में अमित शाह ने आदिवासी बहन-बेटियों पर कह दी बड़ी बात!