प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताते हैं अपना प्रेरणास्रोत, देश और राज्य के लिए करना चाहते थे कुछ बड़ा
Ranchi Desk : सेंट जेवियर्स स्कूल डोरंडा के शिक्षक संतोष कुमार को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness Book) का सम्मान मिलने पर रांची में भी उन्हें सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में शामिल वक्ताओं ने संतोष कुमार को गुलदस्ता देकर और अंग वस्त्र ओढ़ाकर उनका अभिनंदन किया।
बता दें कि सेंट जेवियर्स स्कूल डोरंडा के कंप्यूटर साइंस शिक्षक एवं प्लस टू के समन्वयक संतोष कुमार को सबसे लंबे कंप्यूटर प्रोग्रामिंग पाठ शीर्षक के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स से सम्मान मिला है। उनका विश्व रिकॉर्ड उनकी उपलब्धि को दर्शाता है।
Guinness Book of World Records
स्कूल परिसर में आयोजित हुआ सम्मान समारोह
झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन के प्रवक्ता सह रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के संयुक्त महामंत्री संजय सर्राफ, सामाजिक कार्यकर्ता नीरज भट्ट एवं अनूप दास ने संतोष कुमार को उनकी उपलब्धि के लिए ढेरों बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए स्कूल परिसर में उन्हें गुलदस्ता देकर एवं अंग वस्त्र ओढ़ाकर कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर संजय सर्राफ ने संतोष कुमार की उपलब्धियों के बारे में भी बताया। उन्होंने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि संतोष कुमार ने गिनीज ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स टाइटल होल्डर खिताब जीतकर पूरे विश्व में भारतवर्ष एवं झारखंड का गौरव एवं मान बढ़ाते हुए सभी को गौरवान्वित किया है।
Guinness Book Record Holder
पूरे 48 घंटे 15 मिनट तक ली कंप्यूटर प्रोग्रामिंग की क्लास
संजय सर्राफ ने कहा कि संतोष कुमार ने 21 जनवरी को पूरे 48 घंटे 15 मिनट तक कंप्यूटर प्रोग्रामिंग की क्लास ली। यह खुद में एक बहुत बड़ी चुनौती थी। फिर भी उन्होंने इस चुनौती को स्वीकार करते हुए विश्व रिकॉर्ड बनाया और गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करावाया।
उन्होंने बताया कि संतोष कुमार ने रिकॉर्ड बनाने के लिए 13 बैच की क्लास ली, जिसमें 10वीं से 12वीं कक्षा के 330 स्टूडेंट शामिल हुए। एक बैच 4 घंटे का रहा, जिसमें 27 से अधिक स्टूडेंट शामिल हुए। उन्होंने छात्रों को कंप्यूटर प्रोग्रामिंग क्लास के तहत जावा के बारे में पढ़ाया। उन्होंने कक्षा 1 से लेकर कक्षा 10 वर्गों के लिए कंप्यूटर से संबंधित लगभग 24 किताबों का संपादन एवं लेखन भी किया है।
Guinness Book Records in India
बच्चों का उत्साह देखकर मिलती रही ऊर्जा
अपनी बात रखते हुए संतोष कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि इतने लंबे समय तक क्लास लेना काफी चुनौती पूर्ण था, लेकिन बच्चों की उत्साह को देखकर मुझे भी ऊर्जा मिलती रही। उन्होंने कहा कि जीवन में कुछ भी असंभव नहीं है। अभ्यास ही कुंजी है। हार न मानें और विश्वास रखें कि आप हासिल कर लेंगे, तो सफलता तय है।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि जब यूएनओ में प्रधानमंत्री के योग करने का रिकॉर्ड बना था, तभी से मेरे अंदर अपने राज्य के लिए मुझे कुछ करने की चेतना जागृत हुई। उन्होंने कहा कि इसके बाद मुझे टेक्नोलॉजी एवं आईटी सेक्टरों में अत्यधिक बढ़ावा देने के प्रति उनके जुड़ाव से प्रेरणा मिली।
Guinness Book of Records News
सम्मान समारोह में ये लोग थे मौजूद
संतोष कुमार के सम्मान के लिए आयोजित सम्मान समारोह में फादर अजीत खेस, फादर इग्नेसियस लकड़ा, फादर रवि भूषण खेस, फादर रोशन बागे, अभिषेक गुप्ता, सीमा सिंह, शिवेष सिंह, रतन भूषण, रेमा दास, नेहा आलम, सना साहाव, रश्मि श्रीवास्तव, सुकृति कुमारी सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
-अनुवादक खबर ब्यूरो
यह भी देखें: VIDEO – Priyanka Chopra : जो अमेरिका से भी करती हैं भारतीयों के दिलों पर राज
क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।