Shri Chaiti Durga Puja महासमिति की पुरानी कमिटी को भंग करने का फैसला, क्या है कारण!
0 1 min 9 mths

Ranchi Desk : श्री चैती दुर्गा पूजा (Shri Chaiti Durga Puja) महासमिति की पुरानी कमिटी को भंग किया जाएगा। इसके लिए 25 फरवरी, 2024 (रविवार) को महासमिति की एक आम बैठक आयोजित होगी। इस दौरान कई महत्वपूर्ण फैसले भी लिए जाएंगे।

बता दें कि श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति भुतहा तालाब के बैनर तले रविवार को सुबह 11:30 बजे श्री चैती दुर्गा मंदिर परिसर में एक आम बैठक बुलाई गई है। इस बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जाने की संभावना जताई जा रही है।

Shri Chaiti Durga Puja Ranchi

श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति भुतहा तालाब के मुख्य संरक्षक द्वारा बुलाई गई इस बैठक में महासमिति द्वारा पिछले वर्ष किए गए कार्यों का विवरण पेश किया जाएगा। साथ ही पिछले वर्ष के दौरान हुए आय-व्यय का लेखा-जोखा भी प्रस्तुत किया जाएगा।

इस बैठक के दौरान Shri Chaiti Durga Puja महासमिति भुतहा तालाब की पुरानी कमिटी को भंग कर दिया जाएगा। उम्मीद है कि महासमिति की नई कमिटी का गठन भी कर लिया जाएगा।

इस बैठक के लिए श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य बताई गई है। यह जानकारी महासमिति के प्रवक्ता नमन भारतीय ने दी।

-अनुवादक खबर ब्यूरो


यह भी देखें: VIDEO – Kiara Advani ने अपनी खूबसूरती से फैंस को बनाया दीवाना, नाम सुनते ही आंखों में आ जाती है चमक

Kiara Advani – अपनी अदाओं से फैंस को कर रही हैं घायल

क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा में सजेगा Prakash Parva का शुकराना दीवान! Constitution Day के महत्व को लेकर संजय सर्राफ ने दिया जनता को बड़ा संदेश Jharkhand RJD के प्रदेश उपाध्यक्ष ने ली अंतिम सांस, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नम आंखों से किया याद पति ने ही Blackmailing के लिए दोस्त से लुटवा दी पत्नी की अस्मत! मारवाड़ी भवन में मल्टीपर्पस हॉल के लिए Marwadi Sahayak Samiti का भूमि पूजन संपन्न श्री गुरु नानक देव जी महाराज के Prakash Parva दिवस पर सजाया गया रैन सवाई दीवान प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में Prabhat Pheri में शबद गायन से शहर का माहौल हुआ नानकमय