राजनंदनी ने साबित किया कि कोई भी बाधा महिलाओं के सपनों की उड़ान नहीं रोक सकती : संजय सर्राफ
Ranchi News : रांची के जेवीएम श्यामली की छात्रा राजनंदनी (Ranchi Student) ने शिक्षा जगत में ऐसा कारनामा किया है, जिससे झारखंड का मान-सम्मान कई गुना बढ़ गया। उसके शानदार प्रदर्शन के कारण रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेश पटेल ने संयुक्त रूप से स्वर्ण पदक प्रदान कर राजनंदनी को सम्मानित भी किया है।
बता दें कि झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी नीरज भट्ट की पुत्री रांची के जेवीएम श्यामली की छात्रा राजनंदनी ने भारतीय रेलवे की गतिशक्ति यूनिवर्सिटी बड़ोदरा से बीटेक (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन) की पढ़ाई में सफलता हासिल करते हुए टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया है।
Ranchi Student News
बीटेक में उत्कृष्टता के साथ पारंपरिक सोच को दी चुनौती
इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय एवं प्रवक्ता संजय सर्राफ ने हर्ष व्यक्त करते हुए राजनंदनी को बधाई देते हुए कहा कि रांची की बेटी ने बीटेक में उत्कृष्टता के साथ स्वर्ण पदक प्राप्त कर झारखंड के गौरव को बढ़ाया है। यह एक प्रेरणादायक उपलब्धि है।
उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि न केवल शिक्षा के क्षेत्र में योगदान की मिसाल प्रस्तुत करती है, बल्कि महिलाओं के प्रति समाज की बदलती सोच को भी उजागर करती है। इस सफलता का महत्व सिर्फ इस तथ्य में नहीं है कि छात्रा ने अपनी कड़ी मेहनत से बीटेक में उत्कृष्टता प्राप्त की, बल्कि यह भी कि उसने पारंपरिक सोच को चुनौती दी।
Ranchi Student Becomes Topper
कोई बाधा महिलाओं के सपनों की उड़ान नहीं रोक सकती
उन्होंने कहा कि भारतीय समाज में आमतौर पर शिक्षा और करियर के मामलों में लड़कियों के लिए विशेष मार्गदर्शन और अवसर कम होते हैं, लेकिन इस छात्रा ने अपनी मेहनत और लगन से यह साबित कर दिया कि कोई भी बाधा महिलाओं को उनके सपनों को पूरा करने से रोक नहीं सकती।
रेलवे की यूनिवर्सिटी बड़ोदरा का शिक्षा क्षेत्र में योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह तकनीकी शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहा है। इस यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त होती है, जिससे वे न केवल व्यक्तिगत सफलता हासिल करते हैं, बल्कि देश की समग्र प्रगति में भी अपना योगदान देते हैं।
Ranchi Student Gets Gold Medal
यह उपलब्धि हर युवा के लिए प्रेरणा का स्रोत
उन्होंने कहा कि स्वर्ण पदक प्राप्ति का यह अवसर इस बात का प्रतीक है कि सही मार्गदर्शन, प्रयास और समर्पण से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। यह उपलब्धि हर युवा के लिए प्रेरणा का स्रोत बन सकती है, खासकर उन लड़कियों के लिए जो अपने सपनों को साकार करने के लिए संघर्षरत हैं।
नीरज भट्ट ने बताया कि वर्तमान में राजनंदनी भारतीय रेलवे सिग्नल इंजीनियरिंग एवं दूरसंचार संस्थान सिकंदराबाद (तेलंगाना) के सिग्नल एवं टेलीकॉम इंजीनियर के पद पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। वे जनवरी में मुंबई डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, रेल मंत्रालय भारत सरकार में पदस्थापित होंगी।
-अनुवादक खबर ब्यूरो
हमारा सहयोग करें:
आपके प्रिय संस्थान ‘अनुवादक खबर’ को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए आपकी ओर से आर्थिक सहयोग की अत्यंत आवश्यकता है।
Mobile No: 9718126969
UPI ID: 9718126969@ptyes
कृपया ऊपर दिए गए विवरण का उपयोग करके हमें आर्थिक सहयोग करें।
धन्यवाद।
क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।