सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाता है अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला मंच
Ranchi News : अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला मंच रांची शाखा द्वारा तीन दिवसीय वसंत मेला (Vasant Mela) का उद्घाटन गुरुवार को किया गया। इस मेले की मुख्य अतिथि डॉ. सुमन सिन्हा, एग्जीक्यूटिव मेंबर ऑफ ऑल इंडिया गाइनेकोलॉजिस्ट संगठन और अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा बथवाल ने मेले का उद्घाटन किया गया।
उनके साथ राष्ट्रीय सचिव रूपा अग्रवाल भी उपस्थित थीं। मंच का संचालन शाखा सचिव रीता केडिया ने किया। शाखा अध्यक्ष नैना मोर ने उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया। शशि डागा ने इस सत्र के अब तक हुए कार्यों का उल्लेख किया।
Vasant Mela In Ranchi
मेले की संयोजिका अलका सरावगी ने मेले के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। नीरा बथवाल ने ऑनलाइन प्लेटफार्म उड़न परी, मात्मातृ दूग्ध बैंक और राष्ट्रीय स्तर पर हो रहे त्वचा दानकार्य एवं अन्य मुख्य कार्यों की जानकारी दी।
मेले की सहसंयोजिका रीना सुरेखा ने मुख्य अतिथि का परिचय दिया। मुख्य अतिथि डॉ. सुमन सिन्हा ने समिति के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आपने सामाजिक कार्यों के दायरे में किसी भी क्षेत्र को अछूता नहीं छोड़ा है।
Vasant Mela Organised In Ranchi
उन्होंने महिलाओं के स्वास्थ्य से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी, जिससे हम स्वयं को और आने वाली युवा पीढ़ी को विभिन्न बीमारियों से बचा सकें। धन्यवाद ज्ञापन बबीता नारसरिया ने दिया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में गीता डालमिया, बीना मोदी, मधु सर्राफ, मंजू केडिया, सरिता अग्रवाल, प्रीति पोद्दार, अनु पोद्दार, ललिता नारसरिया, रेखा जैन, लक्ष्मी पाटोदिया, मंजू गाड़ोदिया, कमला विजयवर्गीय, जया बिजावत, सरिता मोदी, प्रीति अग्रवाल, मीरा टिबड़ेवाल, छाया अग्रवाल का भरपूर सहयोग मिला।
-अनुवादक खबर ब्यूरो
क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।