हर दिन Water Treatment Plant से साफ होगा 370 लाख लीटर गंदा पानी
0 1 min 1 yr

Ranchi Desk : रांची में वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट (Water Treatment Plant) का काम जल्द ही पूरा हो जाएगा। रांची शहर के नालों में बहने वाले गंदे पानी से बहुत जल्द शहरवासियों को मुक्ति मिलेगी। शहर के 9 वार्ड में पाइपलाइन बिछाने का काम भी पूरा हो चुका है। सांसद संजय सेठ ने वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण करने के बाद उपरोक्त बातें कहीं।

बता दें कि रांची के लोकसभा सांसद संजय सेठ ने उक्त परियोजना का अवलोकन और निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों से पूरी जानकारी लेने के साथ ही इस परियोजना पर युद्धस्तर पर कार्य करने का निर्देश भी दिया।

Water Treatment Plant in Ranchi

सांसद संजय सेठ ने निरीक्षण के बाद कहा कि भारत सरकार के सहयोग से 302 करोड़ रुपए की लागत से बड़गाई के लैंप में अत्याधुनिक सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाया गया है। इसके माध्यम से नगर निगम क्षेत्र के 53 वार्डों का पानी साफ और स्वच्छ होकर जुमार नदी में जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस प्लांट में प्रतिदिन 370 लाख लीटर पानी का ट्रीटमेंट किया जाएगा। साथ ही इस प्लांट के आरंभ होने से प्रदूषण और बीमारी से शहर को मुक्ति मिलेगी। शहर के नाले स्वच्छ होंगे और जुमार नदी पुनर्जीवित हो सकेगी।

Water Treatment Plant Construction

बता दें कि इस प्लांट का निर्माण कार्य भारत सरकार के सहयोग से 2015 में आरंभ किया गया था। 5 एकड़ जमीन में तैयार हो रहा यह प्लांट आने वाले 30 साल की योजना को लेकर तैयार किया जा रहा है। यहां गंदे पानी का ट्रीटमेंट कर उसे स्वच्छ बनाया जाएगा।

इसके अलावा जो ठोस पदार्थ रहेंगे, उसे भी क्यूब में बदलकर खाद बनाने की प्रक्रिया पर काम चल रहा है। वर्तमान समय में रांची शहर के 9 वार्ड में पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूर्ण हो चुका है। शेष वार्ड में पाइप लाइन का कार्य करने के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है।

Water Treatment Plant News

सांसद संजय सेठ ने बताया कि डेढ़ वर्ष पूर्व ही यह कार्य हो गया है, परंतु नगर निगम इसे हैंड-ओवर नहीं ले रहा है। इसके अतिरिक्त बिजली कनेक्शन नहीं मिलने के कारण भी समस्या आ रही है। इन समस्याओं को दूर करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य करना आवश्यक है।

इस मौके पर स्थानीय अधिकारियों ने सांसद को यह भी बताया कि एनएच 23 और एनएच 75 के नीचे सीवरेज के लिए पाइपलाइन बिछाना होगा। इसके लिए एनओसी की जरूरत होगी। सांसद ने त्वरित पहल करते हुए एनएचएआई के परियोजना निदेशक से बात की और इसके त्वरित समाधान की बात कहीं।

Water Treatment Plant Jharkhand

संजय सेठ ने कहा कि मोदी सरकार कई ऐसी परियोजनाओं पर काम कर रही है, जिनके सकारात्मक परिणाम हमें आने वाले दिनों में देखने को मिलेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब 2047 तक विकसित भारत की बात करते हैं, तो उसमें ये सारी परियोजनाएं जुड़ी हुई होती हैं।

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में रांची शहर के हर घर को इस प्लांट के माध्यम से पाइप लाइन से जोड़ा जाएगा, ताकि हर घर का गंदा पानी यहां से ट्रीटमेंट होकर जुमार नदी में जा सके। इससे शहर के लोगों को गंदे और बदबूदार नालियों से मुक्ति मिल सकेगी।

Water Treatment Plant Cost

सांसद संजय सेठ ने यह भी कहा कि इस मामले में राज्य सरकार को भी थोड़ी सक्रियता दिखानी चाहिए। अविलंब इस प्लांट को बिजली कनेक्शन मुहैया कराना चाहिए। नगर निगम को भी पूरी सक्रियता से कार्य करना चाहिए क्योंकि इस प्लांट के तैयार होने के बाद सबसे अधिक राहत नगर निगम को ही मिलने वाली है।

उन्होंने इस योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया और कहा कि इतनी बड़ी परियोजना के शुभारंभ होने से रांची नगर निगम क्षेत्र के लोगों को बहुत राहत मिलेगी। हमारी रांची भी देश के साफ और स्वच्छ शहरों में शामिल हो सकेगी।

-अनुवादक खबर ब्यूरो


यह भी देखें: VIDEO – साउथ की हसीना Rakul Preet Singh ग्लैमरस अंदाज में करती हैं फैंस के दिलों पर राज

Rakul Preet Singh – अभी सांस लेने की फुर्सत नहीं!

क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

India-China Border Dispute पर राहुल गांधी के बयान से बिफरे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह Prashant Kishor ने 15वें दिन केला खाकर और जूस पीकर तोड़ा अपना अनशन भारत ने SpaDeX Mission के साथ अंतरिक्ष में लगा दी एक और बड़ी छलांग! इंडिया फॉर चिल्ड्रेन ने Child Rights पर काम करके पाया शानदार सम्मान! Adivasi Ho Samaj के सामाजिक मिलन समारोह उपरूम-जुमुर को लेकर बैठक कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए ECRKU करता रहेगा संघर्ष Jharkhand RJD कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में इन्हें किया गया याद