साहिबगंज पुलिस ने पकड़ी ये 'प्रतिबंधित चीज' - Smugglers Arrested!
0 1 min 9 mths

Sahibganj News : साहिबगंज जिले की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो तस्करों को गिरफ्तार (Smugglers Arrested) किया है। इनके पास से मादक पदार्थ गांजे की 50 पुड़िया बरामद की गई है। पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार करने के साथ ही इनकी बाइक और दो मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए हैं।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बरामद गांजे का वजन लगभग 150 ग्राम है। बाजार में इसकी काफी कीमत बताई जा रही है। साहिबगंज पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की स्पेशल टीम ने छापेमारी करके आरोपियों को गिरफ्तार किया।

Smugglers Arrested In Sahibganj

साहिबगंज के एसडीपीओ ने बताया कि दोनों तस्करों को राजमहल थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांजे की 50 पुड़िया के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों के नाम मंगलहाट गढ़तालाब निवासी रामचंद्र मंडल और छोटू रविदास हैं। उनके पास मौजूद बाइक और दो मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए गए हैं।

एसडीपीओ के अनुसार दोनों तस्करों को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही है। इस मामले में थाना प्रभारी गुलाम सरवर के बयान पर कांड संख्या 35/24 में भादवि की धारा 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

Smugglers Arrested In Jharkhand

एसडीपीओ ने बताया कि दोनों तस्कर बाइक से गांजे की सप्लाई करने जा रहे थे। साहिबगंज के पुलिस अधीक्षक को इस बात की गुप्त सूचना मिल चुकी थी। उनके निर्देश पर पुलिस ने एंटी क्राइम चेकिंग के तहत वाहनों की जांच शुरू कर दी। इसी जांच के दौरान ये तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

उनकी निशानदेही पर छापेमारी भी की जा रही है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को उम्मीद है कि गिरफ्तार तस्करों के मोबाइल से तस्करों के बड़े रैकेट का पर्दाफाश हो सकता है। पुलिस के छापेमारी दल में एसडीपीओ के अलावा पुलिस इंस्पेक्टर श्यामलाल हांसदा, थाना प्रभारी गुलाम सरवर एवं एएसआई अरविंद कुमार दास शामिल थे।

-अनुवादक खबर ब्यूरो


क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Jharkhand RJD के प्रदेश उपाध्यक्ष ने ली अंतिम सांस, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नम आंखों से किया याद पति ने ही Blackmailing के लिए दोस्त से लुटवा दी पत्नी की अस्मत! मारवाड़ी भवन में मल्टीपर्पस हॉल के लिए Marwadi Sahayak Samiti का भूमि पूजन संपन्न श्री गुरु नानक देव जी महाराज के Prakash Parva दिवस पर सजाया गया रैन सवाई दीवान प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में Prabhat Pheri में शबद गायन से शहर का माहौल हुआ नानकमय इस अधिकारी ने Gun Point पर संविदा चपरासी के साथ किया 'गंदा' काम! Jharkhand Election में अमित शाह ने आदिवासी बहन-बेटियों पर कह दी बड़ी बात!