जनजातीय समाज और सनातन संस्कृति पर Vidyarthi Parishad ने कही बड़ी बात!
0 1 min 3 weeks

Jharkhand News (Dhanbad) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (Vidyarthi Parishad) ने जनजातीय समाज को सनातन संस्कृति का सबसे बड़ा वाहक बताया है। संगठन ने कहा है कि जनजातीय समाज के लोग चोर या डाकू नहीं, बल्कि राजा हुआ करते थे।

धनबाद के के.के. पॉलिटेक्निक में चल रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झारखंड प्रदेश के रजत जयंती प्रदेश अधिवेशन के तीसरे दिन भाषण सत्र को संबोधित करते हुए अभाविप के अखिल भारतीय जनजातीय कार्य सह प्रमुख निलेश सोलंकी ने उपरोक्त बातें कहीं।

Vidyarthi Parishad Adhiveshan

अभाविप के अखिल भारतीय जनजातीय कार्य सह प्रमुख ने कहा कि जनजातीय समाज प्राचीन काल से ही स्वाभिमानी समाज रहा है। जनजातीय समाज के लोग चोर या डाकू नहीं, बल्कि राजा हुआ करते थे। जल, जंगल, जमीन का संरक्षण और उनका उपयोग करना ही इस समाज एकमात्र उद्देश्य रहा है। जनजातीय समाज ने बहुत पूर्व में ही बताया कि एक पेड़ के बदले 10 पेड़ लगाना हमारा संकल्प रहा है।

उन्होंने कहा कि जनजातीय समाज ने ही बताया कि प्रकृति के हर कण में ईश्वर का वास होता है। उन्होंने कहा कि भारत का जनजातीय समाज सनातन संस्कृति का सबसे बड़ा वाहक रहा है। श्री राम, श्री कृष्ण और महादेव की तरह तीर-धनुष, बांसुरी और डमरू रखने वाला यह समुदाय कल भी हिंदू था, आज भी हिंदू है और आजीवन हिंदू ही रहेगा।

Vidyarthi Parishad Dhanbad Adhiveshan

राष्ट्रीय मंत्री क्षमा शर्मा ने कहा जनजाति समाज हमेशा से ही आगे रहा है। पुराने युग में जब भगवान राम माता सीता की खोज में निकले, तब भी उनका सहयोग आदिवासी समाज ने किया। उन्होंने महिला सशक्तिकरण की बात करते हुए कहा कि देश की बेटियों को पुण्यशीला, अहिल्या बाई होलकर, रानी लक्ष्मीबाई से प्रेरणा लेनी चाहिए कि जब बात अपनी अस्मिता और देश को सुरक्षा पर आए, तो सबसे अगली पंक्ति में खड़े होकर लड़ाई लड़े।

उन्होंने झारखंड सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि झारखंड की सरकार को युवाओं के प्रति संवेदनशील होना पड़ेगा। उनके मुद्दों को सुलझाना होगा, बेरोजगारी मिटानी होगी और युवाओं के लिए राज्य की नीतियों में सकारात्मक बदलाव करना होगा।

Vidyarthi Parishad On Infiltration

क्षमा शर्मा ने बांग्लादेशी घुसपैठ के विषय पर कहा कि आज भी देश में बांग्लादेशी बंगाल के रास्ते झारखंड तक घुसपैठ कर पैर जमा रहे हैं, जिसमें उन्हें वर्तमान सरकार का सहयोग प्राप्त है। सरकार को इसपर भी ठोस कदम उठाने को आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि राज्य के विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव न होना छात्र नेतृत्व को रोकने का प्रयास है। राज्य के विश्वविद्यालय में जल्द से जल्द सरकार चुनाव करवाए, ताकि झारखंड के युवा नेतृत्व को दृढ़ता मिले और लोकतंत्र मजबूत हो।

प्रदेश मंत्री मनोज सोरेन ने कहा कि आज झारखंड में बेटी, रोटी और माटी तीनों संकट में है। जहां झारखंड की लड़कियां अपनी इज्जत और आबरू को बचाने के लिए संघर्ष कर रही हैं, वही आज भी झारखंड के कई घरों में खाने को रोटी नहीं है। झारखंडी युवा रोजगार मांगने के लिए सरकार के साथ संघर्ष करते हुए और लाठी खाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Vidyarthi Parishad Open Forum

प्रदेश सह मंत्री शुभम राय ने खुले अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड की स्थिति पूरे देश में बदतर हो चुकी है। ट्रांसफर पोस्टिंग का खुला खेल, पैसे लेकर नौकरी बेचना और उसके साथ सरकार के संरक्षण में धर्मांतरण जैसे विषय दिन प्रतिदिन झारखंड को खोखला करते जा रहे हैं।

रायना खान ने कहा इस देश के सभी मुसलमान पहले हिंदू थे। हम सभी राम के वंशज हैं। कालांतर में हुए आक्रमण के कारण आज सभी ने धर्म परिर्वतन कर लिया है, लेकिन हमारी जड़ें आज भी सनातन से जुड़ी हैं। आज के मुसलमान युवाओं को राजिया सुलतान, एपीजे अब्दुल कलाम से प्रेरणा लेनी चाहिए।

इस खुले अधिवेशन कार्यक्रम में क्षेत्रीय संगठन मंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ला, प्रांत संगठन मंत्री नीलेश कटारे, अखिल भारतीय जनजातीय कार्य प्रमुख प्रमोद राउत सहित परिषद के अधिकारी व नगर के सभी प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

-अनुवादक खबर ब्यूरो


क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prashant Kishor ने 15वें दिन केला खाकर और जूस पीकर तोड़ा अपना अनशन भारत ने SpaDeX Mission के साथ अंतरिक्ष में लगा दी एक और बड़ी छलांग! इंडिया फॉर चिल्ड्रेन ने Child Rights पर काम करके पाया शानदार सम्मान! Adivasi Ho Samaj के सामाजिक मिलन समारोह उपरूम-जुमुर को लेकर बैठक कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए ECRKU करता रहेगा संघर्ष Jharkhand RJD कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में इन्हें किया गया याद दिल्ली में रुद्र-काली एवं Khatu Shyam Rath कराएगा भक्तों को माता और बाबा के दर्शन