ABVP CWC की बैठक में पेपर लीक की घटनाओं को बताया गया दुर्भाग्यपूर्ण, कड़े कदम उठाने पर बल
0 1 min 11 mths

Puducherry Desk : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद केंद्रीय कार्यसमिति (ABVP CWC) की बैठक में पेपर लीक की घटनाओं पर गंभीर सवाल उठाए गए हैं। इस तरह की घटनाओं को दुर्भाग्यपूर्ण बताने के साथ ही इन्हें रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाने की आवश्यकता पर बल भी दिया गया है।

बता दें कि पुडुचेरी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की केंद्रीय कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक चल रही है। इस बैठक में संगठन की गतिविधियों पर चर्चा के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में होने वाले परिवर्तनों और अन्य मुद्दों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया जाना है।

ABVP CWC Meeting in Puducherry

अभाविप की केंद्रीय कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक की शुरुआत अभाविप के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजशरण शाही, राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल तथा राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान ने मां सरस्वती तथा स्वामी विवेकानंद के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर की। इस बैठक में देशभर के सभी राज्यों से प्रमुख अभाविप कार्यकर्ता भाग ले रहे हैं।

बैठक में विद्यार्थी परिषद द्वारा देशभर में बीते महीनों में किए गए विभिन्न क्रियाकलापों की जानकारी रखी गई। इस बैठक में संगठनात्मक गतिविधियों पर संवाद के साथ शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे बदलावों, युवाओं को प्रभावित करने वाले मुद्दों, देश के वर्तमान राष्ट्रीय परिदृश्य तथा सामाजिक स्थिति पर चर्चा कर अभाविप के नेतृत्व में देशभर के युवाओं के साथ सकारात्मक दिशा की ओर बढ़ने की योजना मूर्त रूप लेगी।

ABVP CWC Meeting Started

अपनी बात रखते हुए अभाविप के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजशरण शाही ने कहा कि पुडुचेरी की पावन भूमि श्री अरविंद के क्रांतिकारी से योगी के रूप परिवर्तन की साक्षी है। प्रभु श्रीराम समरसता की गारंटी तथा सुशासन के प्रतीक हैं। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की जन्मभूमि पर विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा से एक नई ऊर्जा का संचार पूरे देश में हुआ है। भारत को नकारने वाली शक्तियां वर्तमान में अप्रासंगिक हो गई हैं।

उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों की कक्षाओं में विद्यार्थियों की कम उपस्थिति चिंताजनक है। कक्षाओं का अव्यवस्थित होना भारत के भविष्य के लिए चिंताजनक है। विद्यार्थी परिषद ‘परिसर चलो अभियान’ के माध्यम से छात्र-छात्राओं को जागरूक कर रहा है। शीघ्रता से इस बात का प्रयास होना चाहिए कि कक्षाओं में विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़े।

ABVP CWC Two-Day Meeting

इस मौके पर अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति शिक्षा के क्षेत्र की आवश्यकताओं को रेखांकित करने वाली है। आज शिक्षा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर शीघ्रता से कार्य करने की आवश्यकता है, जिससे शीघ्रता से आ रही चुनौतियों से निपटा जा सके।

उन्होंने कहा कि हाल ही में उड़ीसा, उत्तर प्रदेश तथा झारखंड सहित कई राज्यों में हुई पेपर लीक की घटनाओं ने युवाशक्ति के मन को बुरी तरह से प्रभावित किया है। पेपर लीक की घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाने की आवश्यकता है।

-अनुवादक खबर ब्यूरो


क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prashant Kishor ने 15वें दिन केला खाकर और जूस पीकर तोड़ा अपना अनशन भारत ने SpaDeX Mission के साथ अंतरिक्ष में लगा दी एक और बड़ी छलांग! इंडिया फॉर चिल्ड्रेन ने Child Rights पर काम करके पाया शानदार सम्मान! Adivasi Ho Samaj के सामाजिक मिलन समारोह उपरूम-जुमुर को लेकर बैठक कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए ECRKU करता रहेगा संघर्ष Jharkhand RJD कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में इन्हें किया गया याद दिल्ली में रुद्र-काली एवं Khatu Shyam Rath कराएगा भक्तों को माता और बाबा के दर्शन