डोरी खींच के राखिजे, यो हे बाबा को निशान, पैदल चालणिये के सागे, चाले बाबो श्याम
Ranchi News : श्री श्याम ध्वजा पद यात्रा समिति, रांची के तत्वाधान में खाटू श्याम जी (Khatu Shyam Ji) के भक्तों ने नेवरी, विकास से निज मंदिर खाटू श्याम जी, हरमू रोड के लिए श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा निकाली। यह पदयात्रा बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुई।
यात्रा प्रातः 8 बजे नेवरी स्थित दुर्गा मंदिर में ध्वजा पूजन के साथ प्रारम्भ हुई। यात्रा में सर्वप्रथम रामगढ़ से आयी हुई मशहूर ताशा पार्टी मार्ग में लोगों को झुमा रही थी। यात्रा का विशेष आकर्षण रामलला की अद्भुत प्रतिमा लोगों को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित कर रही थी।
Khatu Shyam Ji Temple
बाबा श्याम के भजन पर झूमे लोग
कोलकाता से आए भजन गायक गणेश चौरसिया बाबा श्याम के प्रिय माह फाल्गुन के धमाल भजन सुनाकर ध्वजा धारियों को झुमा रहे थे। 251 ध्वजा धारी महिलाएं एवं पुरुष पारंपरिक वेशभूषा में बाबा की धवजा अपने कांधे पर उठाकर नाचते झूमते हुए 17 किलोमीटर की इस यात्रा में शामिल हो कर अपने आप में बाबा की कृपा का अनुभव कर रहे थे।
खाटू धाम की परंपरा के अनुसार 17 किलोमीटर की इस अनुपम यात्रा के स्वागत के लिए पूरे रास्ते में कदम कदम पर श्याम प्रेमी भक्त पलक-पांवड़े बिछाए हुए थे। सबसे अंत में दिव्य रथ में विराजमान श्री श्याम प्रभु की मनोहरी छवि की झांकी के अद्भुत दर्शन कर भक्त भाव विभोर हो रहे थे एवं अपने आपको धन्य महसूस कर रहे थे।
Khatu Shyam Ji Dhwaja Nishan
अल्पाहार और भोजन प्रसाद की भी थी व्यवस्था
यात्रा के मध्य में यात्रियों की सुविधा के लिए बूटी मोड़ के पास साहू परिवार की ओर से अल्पाहार एवं करमटोली स्थित शिवांश हाइट्स में भोजन प्रसादी की सुंदर व्यवस्था एक श्याम भक्त परिवार के द्वारा की गई थी।
नगर की विभिन्न प्रसिद्ध संस्थाओं यथा अग्रवाल सभा, मारवाड़ी सहायक समिति, गो सेवा समिति, अग्रवाल युवा सभा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इत्यादि द्वारा मार्ग में यात्रियों के लिए पेय जल, डाब पानी, चाय, बिस्किट, टॉफी, छाछ इत्यादि की व्यवस्था की गई थी।
Khatu Shyam Ji Temple In Ranchi
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, सांसद सहित कई नेता भी हुए शामिल
पदयात्रा में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, रांची के सांसद संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह, कांके विधायक समरी लाल, पूर्व उप महापौर संजीव विजयवर्गीय एवं बीजेपी नेता रमेश सिंह भी शामिल हुए एवं बाबा का आशीर्वाद लिया। अपर बाजार में यात्रा के प्रवेश करने के बाद श्याम भक्तों का उत्साह अपने चरम पर था।
शाम पांच बजे के लगभग यात्रा निज मंदिर खाटू श्याम जी, हरमू रोड पहुंची। वहां पर सभी श्याम ध्वजा धारियों ने कतारबद्ध होकर बाबा को ध्वजा समर्पित किया और अपनी मन्नत मांगी। ध्वजा समर्पण के साथ ही यात्रा बहुत ही आनन्द एवं हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई।
Khatu Shyam Ji Dhwaja Padyatra
कार्यक्रम के सफल आयोजन में इनका था मुख्य योगदान
उक्त जानकारी देते हुए समिति के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि यात्रा के सफल आयोजन में गोपाल मुरारका, अशोक लडिया, मनोज खेतान, राजेश ढाढणिया, हरी परसरामपुरिया, ललित पोद्दार, आनंद चौधरी, संजय सर्राफ, प्रमोद परसरामपुरिया, संजय परसरामपुरिया, रतन सिंघानिया,सूरज लोधा, प्रवीण सिंघानिया, विष्णु चौधरी, रोहित अग्रवाल, अमित शर्मा, हेमंत जोशी सहित अनेक कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान रहा। समिति के गोपाल मुरारका ने सभी ध्वजा धारियों एवं स्वागतकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
-अनुवादक खबर ऑटोमेटेड फीड, मामूली संपादन
क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।