इस Mahashivratri राम दरबार में सीना फाड़ते हुए दिखेंगे बजरंग बली हनुमान!
0 1 min 1 yr

Ranchi News : इस Mahashivratri के अवसर पर श्री श्री शिव बारात आयोजन समिति इंद्रपुरी कृष्णा नगर कॉलोनी, रातु रोड, रांची के तत्वाधान में समिति के अध्यक्ष रमेश सिंह की अध्यक्षता में 8 मार्च, 2024 (शुक्रवार) को बहुत ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ देवाधिदेव महादेव की बारात की शोभायात्रा निकाली जा रही है।

इस वर्ष बारात की शोभायात्रा में शिव-महाकाली का महा तांडव, राम दरबार में हनुमान जी सीना फाड़ते हुए, रामलला पर आधारित झांकी, ज्ञानवापी महादेव की झांकी, पंचमुखी भोले बाबा अपने नंदी पर सवार होंगे, केदारनाथ मंदिर की छवि, छऊ नृत्य, बैंड बाजे, खड़कपुर के प्रसिद्ध सिंधी ढोल की टोली, जबरदस्त ताशा पार्टी, घोड़े से सुसज्जित रथों की टोली भी शामिल होगी।

Mahashivratri in Ranchi

इस मौके पर सुप्रसिद्ध भजन गायकों के द्वारा मनमोहक भजन की गंगा प्रवाहित होती रहेगी। इस शोभा यात्रा का नेतृत्व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, दीपक प्रकाश, आशा लकड़ा, सुदेश महतो द्वारा किया जाएगा।

वहीं बारात में मुख्य रूप से हरविंदर सिंह बेदी ,बिंदु भूषण दुबे, विनय कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह, मंटू चौबे, राहुल अवस्थी, सुनीता देवी, अशोक यादव, दिलीप गुप्ता, विक्की यादव, संजीव चौधरी, डॉ. अजय छाबरा, चेतराल रामदास, सुजीत सिंह, नंदकिशोर अरोड़ा शामिल रहेंगे।

Mahashivratri Procession In Ranchi

इस शोभायात्रा के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। इस वर्ष की शोभायात्रा इंद्रपुरी शिव मंदिर प्रांगण से निकलकर मेट्रो गली, रातू रोड दुर्गा मंदिर होते हुए न्यू मार्केट चौक, हरमू रोड, गौशाला, गाड़ी खाना से कार्ट सराय रोड, जे जे रोड, शहीद चौक से होते हुए पुस्तक पथ, गांधी चौक, महावीर चौक से श्रद्धानंद रोड ,चैती दुर्गा मंदिर, सुभाष चौक से फिर शहीद चौक होते हुए अल्बर्ट एक्का चौक से चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति स्थित राम मन्दिर सर्जना चौक पहुंचेगी।

यहां पर शिव बारात का स्वागत व विधि विधान से शिव विवाह विद्वान पुरोहितों के द्वारा एवं चन्द्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों के द्वारा संपन्न होगा। साथ ही साथ दिल्ली के बंटी एवं सोनिया ग्रुप के द्वारा नाट्य मंचन और मुंबई और बिहार के सुप्रसिद्ध भजन गायकों विनय तिवारी, सोना सिंह एवं प्रिया सिंह के भजनों की गंगा प्रवाहित होगी। इसके बाद समापन होगी।

Mahashivratri Celebration in Ranchi

इस आयोजन को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष रमेश सिंह, वरीय उपाध्यक्ष गौरव बजाज, सुमित बजाज, कार्यकारी अध्यक्ष नवीन पपनेजा, उपाध्यक्ष सत्येंद्र तिवारी, हीरालाल पपनेजा, अशोक बजाज, हरजीत सिंह, कौशल कुमार चौधरी, गिरधारी लाल वर्मा, विकास राज गुप्ता, राकेश अरोड़ा, नीरज जायसवाल, रवि अरोड़ा, संजय अरोड़ा, शंकर किंगर, संजय अग्रवाल, अनिल गुप्ता, चंदन, बच्चन चौधरी, गौरव गिरधर, राजू, बंटी, विवेक राज गुप्ता, नमन भरतीय, राजू प्रसाद, साकेत, वैभव विक्रम, तन्नू, और सतीश का मुख्य योगदान है। यह जानकरी मीडिया प्रभारी नमन भारतीय ने दी।

-अनुवादक खबर ऑटोमेटेड फीड


क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

India-China Border Dispute पर राहुल गांधी के बयान से बिफरे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह Prashant Kishor ने 15वें दिन केला खाकर और जूस पीकर तोड़ा अपना अनशन भारत ने SpaDeX Mission के साथ अंतरिक्ष में लगा दी एक और बड़ी छलांग! इंडिया फॉर चिल्ड्रेन ने Child Rights पर काम करके पाया शानदार सम्मान! Adivasi Ho Samaj के सामाजिक मिलन समारोह उपरूम-जुमुर को लेकर बैठक कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए ECRKU करता रहेगा संघर्ष Jharkhand RJD कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में इन्हें किया गया याद