लगातार 6 महीने तक चलता रहा यौन शोषण का सिलसिला, परेशान होकर चपरासी ने की पुलिस से शिकायत
Haryana News : हरियाणा से एक शर्मसार करने वाली खबर आ रही है। यहां एक एसडीएम पर चपरासी के साथ बंदूक की नोक (Gun Point) पर 6 महीने तक घिनौना काम करने का आरोप लगा है। एसडीएम पर यौन शोषण और अप्राकृतिक अपराध का आरोप सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग में तैनात एक दलित कर्मचारी ने लगाया है।
पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद सिविल सेवा अधिकारी कुलभूषण बंसल को एक दलित संविदा कर्मचारी के यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद एसडीएम को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस की एक टीम इस मामले की जांच कर रही है।
Gun Point Crime
जातिवादी टिप्पणी और यौन शोषण का आरोप
हिसार के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मोहन ने बताया कि हरियाणा के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग में तैनात एक दलित कर्मचारी ने सिविल सेवा अधिकारी कुलभूषण बंसल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उसमें उन पर जातिवादी टिप्पणी और 6 महीने तक यौन शोषण करने का आरोप लगा है।
इस शिकायत के आधार पर कुलभूषण बंसल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 377 (अप्राकृतिक अपराध) और 506 (आपराधिक धमकी) और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। ये घटना छह महीने पहले हुई थी।
Gun Point Crime News
मालिश करने के लिए बुलाया जाता था घर पर
आरोपी कुलभूषण बंसल हांसी के उपमंडल मजिस्ट्रेट यानी एसडीएम के पद पर कार्यरत थे, जिनको इस शिकायत के बाद निलंबित कर दिया गया। शिकायतकर्ता ने दावा किया कि एसडीएम ने उसे संविदा पर चपरासी के पद पर रखा था। वो उनके बुलावे पर उनके घर जाया करता था।
पीड़ित ने बताया कि वो मुझे अपने सरकारी आवास पर मालिश के लिए बुलाता था। वहां मेरे साथ गलत काम करने की कोशिश करता था। मेरे द्वारा इनकार किए जाने के बाद उसने बंदूक की नोक पर मेरा यौन शोषण किया। मुझे नौकरी से निकालने की धमकी देता था। यह सिलसिला छह महीने तक चला।
Gun Point Crime In Haryana
पीड़ित ने वीडियो बनाकर किया वायरल
पीड़ित ने बताया कि उसने आरोपी को कई बार समझाने की कोशिश भी की। लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। पीड़ित को बार-बार नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती थी। उसके मना करने पर बंदूक की नोक पर उसका यौन शोषण किया जाता रहा।
इससे परेशान होकर पीड़ित ने आरोपी के इस कृत्य का वीडियो बना लिया। इसके बाद उसने फैसला कर लिया कि उसे भले अपनी जान देनी पड़ जाए, लेकिन वो उसके पास नहीं जाएगा। इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित ने आरोपी अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज कराया।
-अनुवादक खबर ब्यूरो
हमारा सहयोग करें:
आपके प्रिय संस्थान ‘अनुवादक खबर’ को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए आपकी ओर से आर्थिक सहयोग की अत्यंत आवश्यकता है।
Mobile No: 9718126969
UPI ID: 9718126969@ptyes
कृपया ऊपर दिए गए विवरण का उपयोग करके हमें आर्थिक सहयोग करें।
धन्यवाद।
क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।