येदियुरप्पा के दफ्तर ने खारिज किया आरोप, कहा – ‘यह महिला लगाती रहती है झूठे आरोप!’
Bengaluru News : भाजपा के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) पर नाबालिग के यौन उत्पीड़न का केस दर्ज किया गया है। एक 17 वर्षीय नाबालिग की मां की शिकायत पर बेंगलुरु में पूर्व सीएम के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ लड़की की मां की शिकायत पर एफआईआर दर्ज हुई है। आरोप है कि 17 वर्षीय नाबालिग का कथित यौन उत्पीड़न 2 फरवरी को हुआ था।
BS Yediyurappa Bengaluru
बेंगलुरु की सदाशिवनगर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
लड़की की मां की शिकायत पर बेंगलुरु की सदाशिवनगर पुलिस ने यह मामला दर्ज किया है। पूर्व सीएम के खिलाफ पॉक्सो (POCSO) और भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (A) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह धोखाधड़ी के एक मामले में सहायता मांगने के लिए 2 फरवरी को अपनी बेटी के साथ बीएस येदियुरप्पा के पास गई थी। यह कथित यौन उत्पीड़न उसी दिन हुआ।
BS Yediyurappa Office Statement
येदियुरप्पा के कार्यालय ने बयान जारी कर महिला पर लगाए आरोप
नाबालिग की मां की ओर से शिकायत दर्ज करवाने के बाद पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा के कार्यालय से एक बयान जारी कर इन आरोपों को खारिज किया गया है। येदियुरप्पा के कार्यालय ने एक बयान जारी कर 53 मामलों की एक सूची भी प्रस्तुत की है। बयान में कहा गया है कि इन 53 मामलों में शिकायतकर्ता महिला ने अलग-अलग कारणों से केस दर्ज करवाया है।
येदियुरप्पा के कार्यालय के बयान में कहा गया है कि इस महिला को ऐसी शिकायतें दर्ज करवाने की आदत है। बता दें कि येदियुरप्पा भाजपा के एक कद्दावर नेता होने के साथ ही तीन बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं।
-अनुवादक खबर ब्यूरो
क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।