उद्योग जगत के लिए एक बड़ा झटका, अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में हुआ पराग देसाई का निधन
Ahmedabad News : आवारा कुत्तों ने वाघ बकरी चाय समूह (Wagh Bakri Tea Group) के कार्यकारी निदेशक पराग देसाई (Parag Desai) को मार डाला। उनके ऊपर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया था, जिस कारण वे गिर पड़े और उनके सिर में गंभीर चोट आई थी। वे केवल 49 वर्ष के थे।
बता दें कि 15 अक्टूबर की सुबह वाघ बकरी चाय समूह के कार्यकारी निदेशक पराग देसाई अपने घर के पास सैर कर रहे थे। इसी समय आवारा कुत्तों ने उनके ऊपर हमला कर दिया था। उन्होंने आवारा कुत्तों को भगाने की कोशिश भी की थी।
Ahmedabad News in Hindi
सिर में आई थी गंभीर चोट
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार Wagh Bakri Tea Group के कार्यकारी निदेशक पराग देसाई अपने घर के पास सुबह की सैर कर रहे थे, तभी आवारा कुत्तों ने उनके ऊपर हमला (Street Dog Attack) कर दिया था। इस दौरान वे जमीन पर गिर पड़े थे, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट भी लगी थी।
उनके घर के बाहर मौजूद सुरक्षा गार्ड ने तत्काल परिजनों को जानकारी दी थी, जिसके बाद उन्हें पास के ही शेल्बी अस्पताल (Shelby Hospital) ले जाया गया था। वहां एक दिन भर्ती रखने के बाद उन्हें जाइडस अस्पताल रेफर कर दिया गया था।
Ahmedabad News in Hindi
इलाज के दौरान हुआ ब्रेन हैमरेज
Street Dog Attack में गंभीर रूप से घायल Wagh Bakri Tea Group के कार्यकारी निदेशक पराग देसाई के सिर में आई गंभीर चोट के कारण उनके सिर का ऑपरेशन किया जाना था। इसके लिए उन्हें जाइडस अस्पताल (Zydus Hospital) रेफर किया गया था। इसी बीच इलाज के दौरान ब्रेन हैमरेज के कारण उनका निधन हो गया।
उनके निधन के बाद वाघ बकरी चाय समूह ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में जानकारी दी – ‘गहरे दुख के साथ, हमें अपने प्रिय पराग देसाई के दुखद निधन की सूचना देते हुए दुख हो रहा है।’ पराग देसाई के निधन के बाद से उद्योग जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।
Ahmedabad News in Hindi
कौन थे पराग देसाई?
Street Dog Attack में जान गंवाने वाले Wagh Bakri Tea Group के कार्यकारी निदेशक पराग देसाई के परिवार में उनकी पत्नी विदिशा और बेटी परीशा हैं। वे इस समूह के प्रबंध निदेशक रसेश देसाई (Rasesh Desai) के पुत्र थे।
पराग देसाई ने अमेरिका के न्यूयॉर्क से एमबीए की पढ़ाई की थी। वे वर्ष 1995 में वाघ बकरी चाय समूह से जुड़े थे। वे कंपनी के सेल्स, मार्केटिंग और एक्सपोर्ट का काम देखते थे।
Ranchi News : कोकर में मां दुर्गा का दर्शन कर भावविभोर हुए लोग, भक्तों का लगा तांता
कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।