प्रकाशन नीति – Publication Policy
इस पेज में हमारी प्रकाशन नीति (Publication Policy) से संबंधित जानकारी उपलब्ध है। किसी भी अन्य समाचार पत्र या समाचार पोर्टल (न्यूज पोर्टल) की तरह ही हमारी भी कुछ प्रकाशन नीतियां हैं। ये प्रकाशन नीतियां हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित होने वाली सभी खबरों, प्रेस विज्ञप्तियों और विज्ञापनों पर लागू होती हैं।
Publication Policy For News Portals
हमारी प्रकाशन नीतियों को ध्यान से पढ़ें
हम आपसे आग्रह करते हैं कि हमारी इन प्रकाशन नीतियों को पूरे ध्यान से पढ़ें। इन नीतियों में समय-समय पर आवश्यकतानुसार परिवर्तन किया जा सकता है, इसलिए कृपया नियमित रूप से इस पेज पर आकर इन नीतियों में होने वाले किसी भी परिवर्तन को देख लें।
ध्यान रखें कि ये प्रकाशन नीतियां आपकी ओर से भेजी जाने वाली खबरों, प्रेस विज्ञप्तियों और विज्ञापनों पर भी लागू होती हैं।
Publication Policy For News, Press Releases And Advertisements
खबर :
हमारी वेबसाइट पर किसी भी खबर को किसी भी प्रकार के भेदभाव के बिना, पूरी निष्पक्षता के साथ प्रकाशित किया जाता है।
प्रेस विज्ञप्तियां :
अधिकांश प्रेस विज्ञप्तियां (Press Releases) ‘खबर नहीं’ होतीं हैं। इसलिए प्रेस विज्ञप्तियों को विज्ञापन समझा जाता है। प्रेस विज्ञप्तियों को ‘खबर’ के रूप में केवल तब प्रकाशित किया जाता है, जब हमारे संपादक या उप-संपादक किसी भी कार्यक्रम या आयोजन से संबंधित प्रेस विज्ञप्ति में दी गई जानकारी को ‘उपयोगी खबर’ के रूप में समझते हैं। अन्यथा, प्रेस विज्ञप्तियों का प्रकाशन विज्ञापनों की तरह ही ‘सशुल्क’ किया जाता है।
कौन सी प्रेस विज्ञप्ति ‘खबर’ है और कौन सी प्रेस विज्ञप्ति ‘विज्ञापन’ है, इसका निर्णय पूरी तरह से हमारे संपादक या उप-संपादकों के अधीन है। अधिकांश मामलों में, प्रेस विज्ञप्तियों का प्रकाशन ‘निःशुल्क नहीं’ होता है।
विज्ञापन :
हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित होने वाले विज्ञापन कड़ी जांच प्रक्रिया से होकर गुजरते हैं। यदि आप हमारी वेबसाइट पर कोई विज्ञापन प्रकाशित करवाना चाहते हैं, तो ध्यान रखें कि आपके विज्ञापन में किसी भी प्रकार की दुर्भावना, घृणा, हिंसा, नग्नता आदि से संबंधित कोई सामग्री न हो।
विज्ञापन प्रकाशन के शुल्कों के बारे में जानकारी के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते हैं।
धन्यवाद,
अनुवादक खबर टीम
क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।