Time Bomb के साथ पकड़ाया संदिग्ध युवक, नेपाल से भी है गहरा कनेक्शन
0 1 min 1 yr

Meerut Desk : मेरठ पुलिस ने 4 टाइम बम (Time Bomb) के साथ एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर पकड़े गए इस युवक ने दावा किया है कि उसे एक महिला ने ये बम बनाने का ऑर्डर दिया था। उक्त व्यक्ति का नेपाल से भी कनेक्शन सामने आ रहा है।

बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही उत्तर प्रदेश पुलिस ने सतर्कता बढ़ा रखी है। इसलिए हर संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी भी ली जा रही है। इसी दौरान उत्तर प्रदेश के मेरठ में 4 टाइम बम के साथ इस युवक के पकड़े जाने से इलाके में सनसनी मच गई है।

Time Bomb in Meerut

सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश एसटीएफ की कार्रवाई में यह संदिग्ध युवक पकड़ा गया है। पकड़े गए आरोपी का नाम जावेद शेख है। पुलिस ने उसके पास से 4 बॉटल टाइम बम बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि बॉटल की मदद से आईईडी (IED) बनाया गया था।

पुलिस ने आशंका जताई है कि गिरफ्तार संदिग्ध युवक इन बमों के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। पूछताछ में यह भी पता चला है कि आरोपी जावेद शेख का नेपाल आना-जाना भी लगा रहता है और वहां उसका गहरा कनेक्शन है।

Time Bomb Found in Meerut

पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपी ने कई खुलासे भी किए हैं। उसने पुलिस के जानकारी दी है कि उसे इमराना नामक एक महिला ने ये बम बनाने का ऑर्डर दिया था। हालांकि युवक ने अब तक यह नहीं बताया है कि वह महिला इन बमों का क्या करना चाहती थी।

पुलिस की जांच में आरोपी जावेद शेख के नेपाल कनेक्शन की जानकारी भी जुटाई जा रही है। हालांकि अब तक इस मामले में कोई आतंकी एंगल सामने नहीं आया है, फिर भी सुरक्षा एजेंसियां पूरी सतर्कता के साथ मामले की गहराई से छानबीन कर रही हैं।

-अनुवादक न्यूज ब्यूरो


यह भी देखें: VIDEO – Priyanka Chopra : जो अमेरिका से भी करती हैं भारतीयों के दिलों पर राज

Priyanka Chopra : जो अमेरिका से भी करती हैं भारतीयों के दिलों पर राज

क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

India-China Border Dispute पर राहुल गांधी के बयान से बिफरे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह Prashant Kishor ने 15वें दिन केला खाकर और जूस पीकर तोड़ा अपना अनशन भारत ने SpaDeX Mission के साथ अंतरिक्ष में लगा दी एक और बड़ी छलांग! इंडिया फॉर चिल्ड्रेन ने Child Rights पर काम करके पाया शानदार सम्मान! Adivasi Ho Samaj के सामाजिक मिलन समारोह उपरूम-जुमुर को लेकर बैठक कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए ECRKU करता रहेगा संघर्ष Jharkhand RJD कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में इन्हें किया गया याद