NSG Commando यूनिट की स्थापना कर अयोध्या को अभेद्य किला बनाने की तैयारी
0 1 min 10 mths

Ayodhya News : अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था को अभेद्य किले के रूप में बदलने की तैयारी चल रही है। यहां NSG Commando यूनिट स्थापित करने की योजना है। यहां की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार में तेजी से मंथन का दौर भी जारी है। एनएसजी कमांडो यूनिट की स्थापना के बाद यहां ब्लैक कैट कमांडो तैनात किए जाएंगे।

सूत्रों के अनुसार श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के बाद जिले की सुरक्षा व्यवस्था को अब और चुस्त किया जा रहा है। केंद्र सरकार अब यहां एनएसजी कमांडो (NSG Commando) यूनिट बनाने की तैयारी में है, जिसके लिए भूमि खोजी जा रही है। केंद्र सरकार की ओर से निर्णय पर मुहर लगने के बाद एनएसजी के ब्लैक कैट कमांडो यहां तैनात होंगे।

NSG Commando Unit in Ayodhya

बता दें कि जिले में फिलहाल केंद्र सरकार की ओर से दो एवं राज्य सरकार की चार सुरक्षा एजेंसियां तैनात हैं। किसी भी वीवीआईपी दौरे के दौरान एनएसजी कमांडो दिल्ली से बुलाए जाते हैं। राम मंदिर निर्माण के बाद जिले में अक्सर वीवीआईपी दौरा होता रहता है। साथ ही हर समय श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है।

इतना ही नहीं, समय-समय पर अयोध्या आतंकियों के निशाने पर भी रही है, जिसे देखते हुए अब यहां की सुरक्षा को और चुस्त किया जा रहा है। इसके लिए भविष्य में एनएसजी कमांडो की यूनिट यहां स्थापित करने की तैयारी चल रही है।

NSG Commando Unit Establishment

बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार के साथ ही राज्य सरकार ने भी श्रीराम जन्मभूमि की सुरक्षा को बहुत ही गंभीरता से लिया है। अयोध्या को लेकर पहले भी आतंकी हमले के अलर्ट जारी होते रहे हैं। इसलिए सुरक्षा के मामले में सरकार किसी भी तरह की चूक से बचना चाहती है।

सूत्रों के अनुसार एनएसजी की टीम ने जिला प्रशासन से संपर्क करके भूमि चिह्नित करके उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। बताया जाता है कि इस मामले पर तेजी से काम भी हो रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि भूमि मिलते ही यहां एनएसजी कमांडो यूनिट स्थापित करने का काम शुरू हो जाएगा।

-अनुवादक खबर ब्यूरो


क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

India-China Border Dispute पर राहुल गांधी के बयान से बिफरे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह Prashant Kishor ने 15वें दिन केला खाकर और जूस पीकर तोड़ा अपना अनशन भारत ने SpaDeX Mission के साथ अंतरिक्ष में लगा दी एक और बड़ी छलांग! इंडिया फॉर चिल्ड्रेन ने Child Rights पर काम करके पाया शानदार सम्मान! Adivasi Ho Samaj के सामाजिक मिलन समारोह उपरूम-जुमुर को लेकर बैठक कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए ECRKU करता रहेगा संघर्ष Jharkhand RJD कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में इन्हें किया गया याद